



द खबर एक्सप्रेस 15 अक्टूबर 2023। श्रीडूंगरगढ़ के कालुबास स्थित चिमनाराम जी माली के कुएं के पास सत्यनारायण, भगवानाराम मांगीलाल गौड परिवार द्वारा संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ एवं नानी बाई का मायरा का धार्मिक भक्तिमय आयोजन करवाया जा रहा है।

सजीव झांकियों के साथ निकली भव्य कलश यात्रा
आज सुबह रघुनाथ मंदिर से भव्य सजीव झांकियों के साथ मातृशक्ति की कलश यात्रा धूमधाम और गाजे बाजे के साथ रवाना हुई जो शहर के मुख्यमार्गों से होती हुई कथास्थल तक पहुंची। कथा स्थल पर बाल व्यास अक्षय अनन्त गौड ने सभी को आशीर्वचन सुनाए।

संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान आज से प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक एवं नानीबाई का मायरा का वाचन रात्रि 8 बजे से 10 बजे तक होगा। पार्षद लोकेश गौड ने बताया कि 20 अक्टूबर को विश्वस्तरीय गौ चिकित्सालय नागौर के संस्थापक श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी श्री कुशालगिरी जी महाराज आध्यात्मिक प्रवचन देने श्रीडूंगरगढ़ कथास्थल आयेंगे।


भव्य कलशयात्रा का देखे वीडियो

