



द खबर एक्सप्रेस 18 सितंबर 2023। श्रीडूंगरगढ़ के ग्राम मिंगसरिया-नोसरिया में भोलेनाथ बगीची, श्रीबालाजी धाम के पास कुंडिया पर बालाराम पुत्र मालाराम प्रजापत परिवार द्वारा संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का विशाल आयोजन कल गणेशोत्सव के पावन पर्व पर प्रारम्भ होगा।
भव्य कलश यात्रा से होगा शुभारंभ
श्रीमद्भागवत कथा के संगीतमय आयोजन से पूर्व सुबह 8:15 बजे शोभायात्रा के रूप में गाजे बाजे के साथ मातृशक्ति द्वारा भव्य कलशयात्रा परिवारजनों एवं कुटुंब सहित ग्रामवासियों के साथ होगी। श्रीमद्भागवत कथा का संगीतमय वाचन क्षेत्र के सुविख्यात कथावाचक ओर धर्मप्रचारक भाईश्री संतोष सागर द्वारा किया जायेगा। ग्रामवासियों में इस विशाल धार्मिक आयोजन के लिये अपार उत्साह है और वे सभी इसे सफल बनाने में कोई कसर नही छोड़ रहे है।

