



द खबर एक्सप्रेस 14 सितंबर 2023। झोरड़ा में श्री हरीराम बाबा का मैला 20 सितंबर को होगा। जहां बाबा के भक्त उनके दरबार मे हाजरी लगायेंगे। श्री हरिराम बाबा सेवा समिति सूरत द्वारा हर वर्ष बाबा के दरबार मे हाजरी देने वाले पदयात्रियों की सेवा करने के लिए सेवा शिविर लगाते है। ये सेवायात्री इस साल भी 17 सितंबर को सूरत से रवाना होंगे। श्री हरिराम बाबा सेवा समिति की ये लगातार 6ठे वर्ष की सेवा है जो सूरत प्रवासियों द्वारा बाबा के दरबार मे की जाती है। सेवा समिति के सदस्यों द्वारा हर पदयात्री के लिये इमरजेंसी नम्बर जारी किये गए है जिन पर आपात स्थिति में संपर्क किया जा सकता है। विनोद सारस्वत 9784025682, महावीर मोट 9586952475, मदन सारस्वत 9974868501, प्रेम छिपा 8696754150, मालचंद तावनिया 9374803152

सूडसर से रामदेवरा के लिए मस्ताना सेवादल हुआ रवाना
लोकदेवता बाबा रामदेव के मुख्य धाम रूणीचा पैदल यात्रियों की सेवा के लिए गुरुवार को टेऊ-सूडसर मस्ताना सेवादल गाजे-बाजे के साथ रवाना हुआ। टेऊ सरपंच सुनील दुगरिया सहित सेवादल के सदस्यों के साथ बड़ी संख्या में धर्मप्रेमी श्रद्धालुजनों ने विशेष पूजा-अर्चना करके जुलूस रूप में रवाना हुए। मस्ताना सेवादल के अध्यक्ष शांतिलाल दर्जी ने रवानगी से पहले बाबा रामदेव मंदिर टेऊ में विशेष पूजा-अर्चना की।

कल होगी खारड़ा से झोरड़ा पैदल संघ की रवानी
मखमल बेळू रेत,रमै नित राम जठै।
मुरधर म्हारो देश,झोरडो़ गांव जठै॥
हरिराम बाबा धाम झोरड़ा के लिए खारड़ा से कल पैदल यात्री संघ की रवानगी कल दोपहर दो बजे होगी।
संघ संचालक नोरंगलाल और पूनमचंद सारस्वत ने बताया की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी खारड़ा से झोरड़ा के लिए पैदल यात्री संघ बड़ी ही धूम धाम से रवाना होगा। लगभग 150 यात्रियों का यह संघ चतुर्थी को झोरड़ा पहुंच कर धोक लगायेगा।
बता दे की झोरड़ा के बाद खारड़ा में बाबा हरिराम जी की बड़ी मान्यता है। गांव के बुजुर्ग रामपाल महाराज ने बताया की इस गांव में हरिराम बाबा की बड़ी कृपा रही हैं। इस गांव में आज तक किसी भी व्यक्ति की सर्प दंश से मृत्यु नही हुई है।
खारड़ा में पूरे भादवे में बाबा के मन्दिर में मेले जैसा माहौल रहता है।
गांव के बाहर रहने वाले युवा और कभी गांव आए न आए पर भादवे के महीने में गांव जरूर आते हैं। मंदिर पुजारी श्रवनदास स्वामी ने बताया की बाबा के मन्दिर पर चतुर्थी की शाम को जागरण का आयोजन रखा गया है और पंचमी को मंदिर पर मैला लगेगा।


