



द खबर एक्सप्रेस 11 मार्च 2024। लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई है। सभी पार्टियों ने अपने अपने उम्मीदवारों की घोषणा करनी शुरू कर दी है। हमारे नजदीकी और पूर्व लोकसभा क्षेत्र चुरू के वर्तमान सांसद राहुल कस्वां ने भाजपा से अपनी सभी प्राथमिक सदस्यता और पदों से इस्तीफा दे दिया है। विदित रहे कि भाजपा ने इस बार सांसद राहुल कस्वां की टिकट काटकर देवेंद्र झाझड़िया को टिकट दी है। जिस पर बगावती तेवर अपनाते हुए कस्वां ने पार्टी के खिलाफ अपने बगावती सुर तेज़ कर लिए थे। राहुल कस्वां अभी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के निवास पर कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण करेंगे। कस्वां पार्टी अध्यक्ष खड़गे के आवास पहुंच गए है। PCC चीफ डोटासरा, प्रभारी रंधावा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के साथ है राहुल कस्वा।


