



द खबर एक्सप्रेस 31 दिसंबर 2023। अयोध्या में हो रहे रामलला प्राण प्रतिष्ठा पर्व पर निमंत्रण के लिए आये पीले अक्षत आज श्रीडूंगरगढ़ के बिग्गा गांव के ठाकुरजी मंदिर में पहुंचे। जहां बिग्गा ग्रामवासियों ने उन अक्षतों की वैदिक मंत्रों से पूजा अर्चना की। इस दौरान लक्ष्मीनारायण सेवग, नेमीचंद सुथार, सागर स्वामी, पन्नालाल व्यास, माणकचंद दर्जी, गोपाल पुजारी, ओमप्रकाश, पुरषोत्तम स्वामी सहित बिग्गा के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

श्रीडूंगरगढ़ में निकली शोभायात्रा
श्रीडूंगरगढ़ के मोमासरबास के मोहल्लेवासियों ने आज ठाकुरजी मंदिर से हनुमान मंदिर प्रजापति भवन तक शोभायात्रा निकाली। ये शोभायात्रा कस्बे की मुख्य गलियों से होकर बाजार के मुख्य मार्गो में गाजे बाजे के साथ निकली जिसमे कस्बे के वरिष्ठ नागरिकों एवं मातृशक्ति ने हिस्सा लिया। शोभायात्रा में सजीव झांकियों का भी चित्रण किया गया। नंदू नाई, संदीप कायल, रमेश कायल सहित अनेक सेवादारों ने अपना योगदान दिया।



अयोध्या रामलला मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर्व के पवित्र अक्षत श्रीडूंगरगढ़ के ही बिग्गा बास गणेश जी मंदिर से गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा के रूप में रवाना होकर प्रताप बस्ती हनुमान जी मंदिर पहुंचे जहां पवित्र अक्षतों की वैदिक मंत्रोच्चार से पूजा हुई। इन अक्षतों को घर घर वितरण कर प्राण प्रतिष्ठा पर्व मनाने का निमंत्रण दिया जायेगा।


देखे वीडियो…

