The Khabar Xpress 10 सितंबर 2025। रक्तदान अमृत महोत्सव 2.0 के अंतर्गत अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा वैश्विक स्तर पर मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव महाभियान का आयोजन 17 सितंबर को आयोजित किया जा रहा है।
मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव की टीम द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं सभी सामाजिक व शैक्षणिक संस्थाओं से इस महाभियान को सफल बनाने के लिए संपर्क किया जा रहा है।

टीम द्वारा श्रीडूंगरगढ़ उपखण्ड अधिकारी शुभम शर्मा, एसीजेएम हर्षकुमार, श्रीडूंगरगढ़ के तहसीलदार एवं नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी श्रीवर्धन शर्मा, नगरपालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा से मुलाकात कर मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव में सहभागिता का आह्वान किया।

बार एसोसिएशन श्रीडूंगरगढ़ की ओर से अध्यक्ष सत्यनारायण प्रजापत, राधेश्याम दर्जी, बाबूलाल दर्जी, किशन स्वामी, पुखराज तेजी, सुखदेव व्यास, रामलाल नायक, गोपीराम जानू, सुनील माली ने भी MBDD टीम की इस मुहिम में सक्रिय भागीदारी निभाई।
टीम ने श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय, SESOMU गर्ल्स कॉलेज एवं स्कूल, भारती निकेतन एजुकेशन ग्रुप में भी संपर्क कर युवाओं से अधिक से अधिक रक्तदान करने की अपील की। इस दौरान श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका नेता प्रतिपक्ष श्रीमती अंजू पारख, रमेश प्रजापत, स्वास्थ्य निरीक्षक हरीश गुर्जर, संजय करनानी सहित अनेक जनप्रतिनिधियों से भी संपर्क किया गया।
अध्यक्ष विक्रम मालू, मंत्री पीयूष बोथरा, MBDD संयोजक ईश्वरचंद चौरड़िया, सहसंयोजक चमन श्रीमाल, रजत सिंघी, दीपक छाजेड़ साथ ही मोहित बोरड, सुमित बरडिया, रोशन सिंघी, अजय बोथरा, रोनक पारख, सुनील डाकलिया, मदन सोनी, दामोदर सारस्वत सहित सभी कार्यकर्ता पूरे उत्साह के साथ इस अभियान को आगे बढ़ा रहे है एवं पूरे नगर को जागरूक कर रहे है।
