एजुकेशन टेक्नोलॉजी एग्रीकल्चर ऐस्ट्रो ऑटो खेल ट्रेंडिंग धर्म बिजनेस मनोरंजन मूवी रिव्यू रिजल्ट लाइफस्टाइल विशेष

सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत नगरपालिका द्वारा लगाये जायेंगे वार्डो में शिविर, आमजन जाने क्या क्या होगा शिविर में, समस्या समाधान का मौका

Published on: September 12, 2025

The Khabar Xpress 12 सितंबर 2025। राजस्थान सरकार द्वारा सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत शहर चले अभियान 2025 का आयोजन सम्पूर्ण राजस्थान में किया जा रहा है। श्रीडूंगरगढ़ तहसीलदार एवं नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी श्रीवर्धन शर्मा ने बताया कि सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर, 2025 तक कस्बे के सभी वार्डो में शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में आमजन से जुड़ी समस्याओं का निस्तारण एवं जनहित के कार्य किये जायेंगे।

शिविर संयोजक मोहम्मद सैजाद ने बताया कि कुछ प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वार्ड संख्या 1,2,3,34,35 का शिविर 15 और 16 सितंबर को हनुमान भवन बोथरा कुआं के पास, 17 सितंबर को वार्ड संख्या 4,5,6,7 राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, 18 सितंबर को वार्ड संख्या 8,9,10,11 को विश्वकर्मा भवन, 19 सितंबर को 12,13,14,15 को सिंधी धर्मशाला, 20 सितंबर को वार्ड 16,17,18,19 राजकीय जमना देवी डागा बालिका विद्यालय, 23 सितंबर को वार्ड 20,21,22,23 राजकीय डागा छात्र उच्च प्राथमिक विद्यालय, 24 सितंबर को वार्ड 24,25,26 अब्दुल्ला गेस्ट हाऊस, 25 सितंबर को वार्ड 27,28,30,31 श्रीराम भवन आडसर बास, 26 सितंबर को वार्ड 29,32,33,36 ओसवाल भवन(गोला भवन) और 27 सितंबर को वार्ड 37,38,39,40 पारीक भवन कालुबास में आयोजित होंगे। इसके अलावा 29 सितंबर एवं 1 अक्टूबर को नगरपालिका परिसर में शिविर का लाभ लिया जा सकता है।

शिविर में नगरपालिका के सभी शाखाओं के कार्मिक उपस्थित रहेंगे।

अभियान के अंतर्गत किये जाने वाले कार्य

  • शहर को स्वच्छ एवं सुव्यवस्थित बनाये जाने हेतु सम्पूर्ण शहर की साफ-सफाई।
  • सीसी/डामर सड़क मरम्मत व पेच वर्क के कार्य।
  • शहरी निकायों में स्ट्रीट लाईटों को दुरस्त किया जावेगा, अन्धेरी/सुनसान सड़कों पर स्ट्रीट लाईट लगाने का कार्य किया जावेगा।
  • प्रमुख चौराहों, डिवाइडरों, पार्क एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों का रख-रखाव।
  • यू.डी. टैक्स जमा करवाने का कार्य।
  • लीज होल्ड से फ्री होल्ड पट्टे जारी किये जायेगें।
  • नालियों की मरम्मत, फेरोकवर व मैन हॉल्स की मरम्मत, सीवर लाईन के लिकेज की मरम्मत।
  • जन्म मृत्यु/विवाह पंजीयन/फायर एन. ओ. सी. / ट्रेड लाईसेंस/साईनेज लाईसेंस /सीवर कनेक्शन/ओ. एफ. सी-मोबाईल टावर एन. ओ. सी. ई. डब्लयू. एस. प्रमाण पत्र आदि जारी करना।
  • अनुमोदित योजनाओं के पट्टे/69-ए, 54-ई 50-बी, 60-सी के अंतर्गत पट्टे /उपविभाजन-पुर्नगठन/भू-उपयोग परिवर्तन/नामान्तरण/खांचा भूमि/लीज मुक्ति प्रमाण पत्र/भवन निर्माण स्वीकृति आदि प्रकरणों का निस्तारण।
  • विभित्र विभागों की फ्लैगशिप जनहित योजनाओं के तहत आवेदन प्राप्त कर, स्वीकृति जारी की जावेगी।
  • विद्यालय, आंगनवाड़ी एवं अन्य सार्वजनिक भवनों की मरम्मत एवं सौन्दर्यकरण।
  • अटल पेंशन योजना, वृद्धावस्था, विधवा एवं विकलांग पेंशन आदि के आवेदन प्राप्त कर आम जनता को लाभांवित किया जायेगा।
  • पीएम और सीएम स्वनिधि योजना के लक्ष्य अनुरूप नए आवेदन प्राप्त किए जाएँगे एवं लम्बित आवेदन प्रकरणों को ऋण वितरण किया जाएगा।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

पढ़ना न भूलें

सिक्किम में हुआ शहीद मेजर जनरल की प्रतिमा का अनावरण, प्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष सहित क्षेत्र के युवा भाजपा नेता रहे साथ

सेवा का पर्याय बना द्वारकाधीश रुणिचा पैदल यात्री संघ, गौमाता एवं अबोल जानवरो के लिये आपणो गाँव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति को किया आर्थिक सहयोग

उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई में समस्याओं का अंबार, उपखण्ड अधिकारी शुभम शर्मा का संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश

17 सितंबर को आयोजित मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव महाअभियान को सफल बनाने के लिए जन अभियान, टीम को मिल रहा जनप्रतिनिधियों व संस्थाओं का अभूतपूर्व समर्थन

श्रीडूंगरगढ़ के बीड़ के प्रति राज और काज संवेदनहीन, स्वार्थ की राजनीति कर रही बहुमूल्य धरोहर को छिन्न-भिन्न और खुर्द -बुर्द :- डॉ. चेतन स्वामी

राजस्थान प्रदेश महिला कांग्रेस महासचिव नीरू चौधरी ने श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थानाधिकारी जितेंद्र स्वामी का मनाया जन्मदिन, जल्द ही होगा जनसेवा केंद्र का शुभारंभ

Leave a Comment