



द खबर एक्सप्रेस 29 दिसम्बर 2023। श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका के वार्ड – 3 के उपचुनाव में कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार मालाराम प्रजापत को घोषित किया है तो भाजपा ने भी युवा संतोष बोहरा को अपना उम्मीदवार बनाया है। कल देर शाम तक वार्डवासियों की बैठकें होती रही और उसमें ये तय किया गया कि आज दोपहर 12 बजे भाजपा उम्मीदवार संतोष बोहरा का नामांकन दाखिल किया जाएगा।

