



The Khabar Xpress 21 मई 2024। प्राप्त जानकारी के अनुसार लूनकरणसर 264 आरडी के पास कंवरसेन लिफ्ट नहर में डूबने से एक युवक व एक किशोर की मौत हो गई। सूचना पर मिलने पर पुलिस व टायरगर फोर्स के अध्यक्ष महिपाल सिंह मौके पर पहुंचे और दोनों के शवों को नहर से बाहर निकाला। महिपाल सिंह ने बताया कि मृतक दोनों श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वे यहां किसी के विवाह समारोह में रथ लेकर आये हुए थे। यहां ये लोग ढाबे में ठहरे हुए थे। इस दौरान रथ मालिक के साथ चार-पांच बच्चे भी थे। एक बच्चा नहर के पास गया और वह डूबने लगा। जिसे बचाने के लिए रथ मालिक भी नहर में कूद गया। दोनों की डूबने से मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मौके पर है और शव को बाहर निकाल लिया गया है।

