एजुकेशन टेक्नोलॉजी एग्रीकल्चर ऐस्ट्रो ऑटो खेल ट्रेंडिंग धर्म बिजनेस मनोरंजन मूवी रिव्यू रिजल्ट लाइफस्टाइल विशेष

कब तक जान लेगी विद्युत विभाग की लापरवाही, शटडाउन के बावजूद शुरू हुई सप्लाई, करंट लगने से गिरे संविदाकर्मी के जिम्मेदारों पर कब होगी कार्यवाही ?

Published on: August 2, 2025

The Khabar Xpress 01 अगस्त 2025। विद्युत विभाग की लापरवाही अक्सर लोगों की जान लेती रहती है, ऐसा ही मामला अब बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव उदरासर से आया है। जहां शट डाउन के बाद भी लाइन चालू करने के बाद एक गरीब आदमी की जान पर बन आयी।

विभाग की लापरवाही, संविदाकर्मी की जान पर बनी

प्राप्त जानकारी के अनुसार उदरासर गांव का मुनीराम ब्राह्मण जीएसएस पर संविदाकर्मी के रूप में काम करता है। गत 28 जुलाई को विद्युत विभाग के जेईएन श्रीनारायण शुक्ला ने जीएसएस पर शट डाउन लेकर मुनीराम को एक पोल पर फाल्ट निकालने के लिए चढ़ा दिया। जब मुनीराम फाल्ट निकाल रहा था तब जीएसएस पर मौजूद कर्मचारी ने विद्युत आपूर्ति चालू कर दी। जिसके कारण तत्काल ही उसके जोरदार करंट लगा और मुनीराम विद्युत पोल से नीचे गिर गया। घायल मुनीराम को तत्काल श्रीडूंगरगढ़ जिला अस्पताल लाया गया वहां से प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रेफर कर दिया गया। 28 जुलाई से ही घायल मुनीराम की हालत में अभी तक कोई सुधार नही है। परिजनों के अनुसार उसकी रीढ़ की हड्डी में कई जगहों पर फ्रेक्चर है। एक हाथ पूरी तरह जल गया है। वो अगर ठीक भी होता है तो भविष्य में भी कभी अपने बिस्तर से उठ पायेगा उसमें भी संदेह है। बता देवे कि मुनीराम पर उनकी माताजी एवं पत्नी सहित 6 और 8 साल के बच्चे आश्रित है। अब उनके भविष्य की चिंता है।

 घायल मुनीराम के परिजनों ने विद्युत विभाग और जीएसएस में तैनात कर्मी पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. घायल के भाई का कहना है कि पहले भी कई लाइनमैन इस तरह की घटना का शिकार हो चुके हैं। बावजूद इसके विभागीय कर्मी लापरवाही से बाज आने का नाम नहीं ले रहे हैं। पीड़ित के भाई परमाराम पुत्र हनुमानाराम ने विभाग के जेईएन श्रीनारायण शुक्ला एवं कार्मिक भंवरलाल सहित अधिकारियों पर लापरवाही बरतने का इल्जाम लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है।

इन हादसों का जिम्मेदार कौन…?

केवल मुनीराम की ही नहीं ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति होती रहती है लेकिन विभाग फिर भी इसमें कोई सुधार नहीं करता। विभाग का सिस्टम ही इस प्रकार का हो गया है कि वे इतने लापरवाह होते है कि उनकी नजरो में ऐसे हादसों एवं ऐसे हादसों में होने वाली मौतों की कोई कीमत नहीं है क्योंकि वे ठेकेदारों पर अपना पल्ला झाड़कर इतिश्री कर लेते है। फिर हताहत कार्मिकों की मौतों का सौदा कर लिया जाता है। जबकि होना ये चाहिए कि हताहत व्यक्ति पर आश्रित परिवारजनों के भविष्य की सुरक्षा करनी चाहिए।

उदरासर के ग्रामीणों ने आज श्रीडूंगरगढ़ उपखण्ड अधिकारी के नाम ज्ञापन देकर उचित कार्यवाही की मांग की। श्रीडूंगरगढ़ उपखण्ड अधिकारी शुभम शर्मा ने बताया कि सम्बंधित अधिकारियों से वार्ता हो रही है। निश्चित ही कार्यवाही करके उन्हें उचित मुआवजा दिलाया जाएगा।

श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचन्द सारस्वत ने कहा कि घटना हृदयविदारक है। ऐसी घटनाएं होनी ही नही चाहिए। घटना में घायल और हताहत व्यक्ति का पूरा परिवार ही बिखर जाता है। मुनीराम के मामले में विभागीय स्तर पर निर्देश दे दिए गए है। उचित कार्यवाही की जाएगी।

ग्रामीण पहुंचे विभाग कार्यालय

मुनीराम के साथ हुई इस घटना और विभागीय लापरवाही से आहत हारकर जालबसर, ठुकरियासर, उदरासर और धोलिया के ग्रामीण श्रीडूंगरगढ़ एक्सईएन ऑफिस के आगे पहुंचकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। लापरवाह विभागीय अधिकारी और संविदाकार्मिक के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर घायल मुनीराम को इंसाफ दिलाने की मांग की।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

पढ़ना न भूलें

खेजड़ली आंदोलन की बरसी आज, 295 सालों बाद खेजड़ली आंदोलन की फिर से जरूरत

सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत नगरपालिका द्वारा लगाये जायेंगे वार्डो में शिविर, आमजन जाने क्या क्या होगा शिविर में, समस्या समाधान का मौका

सिक्किम में हुआ शहीद मेजर जनरल की प्रतिमा का अनावरण, प्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष सहित क्षेत्र के युवा भाजपा नेता रहे साथ

सेवा का पर्याय बना द्वारकाधीश रुणिचा पैदल यात्री संघ, गौमाता एवं अबोल जानवरो के लिये आपणो गाँव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति को किया आर्थिक सहयोग

उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई में समस्याओं का अंबार, उपखण्ड अधिकारी शुभम शर्मा का संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश

17 सितंबर को आयोजित मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव महाअभियान को सफल बनाने के लिए जन अभियान, टीम को मिल रहा जनप्रतिनिधियों व संस्थाओं का अभूतपूर्व समर्थन

Leave a Comment