



The Khabar Xpress 29 सितम्बर 2024। The Khabar Xpress लाया है आपके लिए आज रविवार 29 सितंबर की प्रमुख खबरे एक साथ.. खबरें दिन भर की
प्रमुख खबरें
12 अक्टूबर को गुसाईसर बड़ा सालासर पैदल जाएगा बाबा संघ

श्रीडूंगरगढ़ के नजदीकी गांव गुसाईसर बड़ा से सालासर पैदल यात्री संघ, बाबा संघ आगामी 12 अक्टूबर शनिवार को बालाजी मंदिर गुसाईसर बड़ा से रवाना होगा। संघ के नवरतन शर्मा ने बताया कि संघ की ये तीसरी फेरी है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 12 अक्टूबर को गांव के बालाजी मंदिर से सुबह 4:15 पर गाजे बाजे के साथ पैदल यात्री संघ रवाना होगा। पैदल यात्रा में जाने के इच्छुक भक्त बेनर पर लिखे नम्बरो पर संपर्क कर सकते है।
श्री ओसवाल पंचायत के अध्यक्ष निर्वाचित हुए विनोद भादानी, 92 वोट से हुए विजयी

कस्बे की जैन समाज की संस्था श्री ओसवाल पंचायत के अध्यक्ष पद के 2024-26 सत्र के लिए आज रविवार को चुनाव हुए। 2 प्रत्याशियों के नामांकन वापसी के बाद तीन प्रत्याशियों में वोट के आधार पर निर्वाचन हुआ। सह चुनाव अधिकारी लीलाधर बोथरा ने बताया कि कुल 447 वोट के मतदान के बाद विनोद भादानी 263 मत प्राप्त कर अध्यक्ष निर्वाचित हुए। चुनाव अधिकारी बच्छराज भादानी ने बताया कि शेखरचन्द दुगड़ को 171 मत और कांतिलाल पुगलिया को सिर्फ 7 मत प्राप्त हुए और 7 मत खारिज हो गए। समाज बंधुओं ने नव अध्यक्ष विनोद भादानी को शुभकामनाएं दी। चुनाव पूर्व रविवार को सुबह 11बजे से अध्यक्ष दीपचंद बोथरा की अध्यक्षता में आयोजित साधारण सदन में गत वर्ष का लेखा जोखा और विकास कार्यों का मंत्री प्रमोद बोथरा द्वारा ब्यौरा पेश किया। इसके बाद चुनाव अधिकारी बच्छराज भादानी को आगे चुनाव की कार्यवाही सौंपी गई। भादानी ने चुनाव उपरांत सेवा केंद्र जाकर साध्वीश्री से आशीर्वचन लिए। भादानी के समर्थकों ने ख़ुशी जाहिर करते हुए अभी को शुभकामनाएं दी।

लोकनायक स्व. लूणाराम सारण को श्रंद्धाजलि, सारण की स्मृति में प्रतिभाओ का हुआ सम्मान

पूर्व विधायक स्व. लूणाराम सारण की 28वीं पुण्यतिथि पर रविवार को महर्षि दयानंद सरस्वती छात्रावास में एडवोकेट श्याम सुन्दर आर्य की अध्यक्षता में श्रंद्धाजलि सभा एवं प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया । सारण की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई एवं दो मिनट का मौन रखकर श्रंद्धाजलि दी गई । कार्यक्रम में विश्वकर्मा कौशल बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार कहा कि सारण किसान, मजदूर एवं गरीबों की आवाज थे। उनकी ईमानदारी, कर्त्तव्यनिष्ठा एक मिशाल थी। उनसे प्रेरणा लेकर हमें जनहित में आगे बढ़ना चाहिए । पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा ने कहा कि सारण आजीवन सर्व समाज के लिए संघर्षरत रहे । उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा । पूर्व विधायक गिरधारीलाल महिया ने कहा कि विद्यार्थियों ने सारण के शिक्षा के दृष्टिकोण को सार्थक करते हुए सच्ची श्रंद्धाजलि दी है । सारण द्वारा जनहित में किए गए कार्यो के कारण आमजन उनको लोकनायक के रूप में मानता है। छात्रावास मैनेजमेंट कमेठी के अध्यक्ष एडवोकेट श्याम सुन्दर आर्य ने कहा कि हम महान व्यक्तित्व लूणाराम जी सारण के विचारों एवं कार्यो को आमजन तक पहुंचाने के लिए प्रयासरत है । हम सर्वोदय समाज की विचारधारा के साथ समाजहित में द्रुतगति से कार्य कर रहे है । कार्यक्रम में स्व लूणाराम सारण की स्मृति में 28 सितम्बर को आयोजित हुई विद्यार्थियों की सामान्य ज्ञान, भाषण व कविता में अव्वल 12 एवं खेल के क्षेत्र में विजेता 21 प्रतिभाओं को संस्था की ओर से नगद पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र एवं मोमेन्टो प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में साहित्यकार श्याम महर्षि, पूर्व जिला प्रमुख मेघाराम महिया, केशुराम कस्वां, श्रीगोपाल राठी, चन्द्राराम कूकणा, तुलछीराम गोदारा, डॉ चेतन स्वामी, लक्ष्मणराम खिलेरी, हेतराम जाखड, हरिराम बाना, विजयराज सेवग, सुशील सेरडिया आदि ने सारण के जीवन पर प्रकाश डालते हुए समाज हित मे आगे बढ़ने की बात कही । कार्यक्रम में जाट महासभा की महिला प्रदेशाध्यक्ष नीरु चौधरी, जाट महासभा की जिलाध्यक्ष हेमा चौधरी, मोडाराम महिया, लक्षमणराम जाखड़, मोहनलाल भादू, एस कुमार सिंधी, सत्यदीप, बजरंगलाल सेवग, भेराराम गोदारा, मोहनलाल कुलड़िया, आदूराम जाखड़, कोडाराम भादू, किशनाराम गोदारा, नारायणनाथ, कुम्भाराम घिंटाला, डॉ मनीष सैनी, शंकरलाल जाखड़, सत्यनारायण स्वामी, गोरधन खिलेरी, प्रोफेसर रामनिवास धतरवाल, भरत सुथार, जसवीर सारण, सहीराम जाट सहित सैंकड़ों गणमान्य लोगों ने सारण को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रंद्धाजलि दी । कार्यक्रम का सफल संयोजन सुशील सेरडिया ने किया ।
सैनिक रामस्वरूप कस्वां के निधन के मामला सुलझा, बनी सहमति, धरना समाप्त

सैनिक रामस्वरूप कस्वां के निधन के मामलें में आज प्रशासन के साथ वार्ता में समझौता हो गया है। दोनो पक्षों के बीच कई दौर की वार्ता के बाद आज सुबह फिर से वार्ता शुरू हुई और सहमति बन गयी है। जिसके बाद अब सूचना मिली है कि कुछ ही देर में पार्थिव देह पांचू के लिए रवाना होगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजकीय सम्मान के साथ अन्त्येष्टि करने, गॉर्ड ऑफ आनर देने, नौकरी पर समझौता हुआ है। जिसके बाद अब धरना समाप्त कर दिया गया है। विदित हो कि बीते चार दिनों से बीकानेर क्षेत्रवासी विभिन्न मांगो को लेकर धरने पर थे। शनिवार को आरएलपी नेता हनुमान बेनीवाल ने समझौता नहीं होने पर आरपार की चेतावनी के साथ सोमवार को कलेक्ट्रेट का घेराव करने का आह्वान किया था। समझौते के दौरान जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि, एसपी कावेन्द्र सागर धरना स्थल पर मौजूद थे। वहीं प्रतिनिधि मंडल की और से रामस्वरूप कस्वां के परिजनों के साथ-साथ शिवलाल गोदारा, देहात अध्यक्ष बिशनाराम सियाग, विजयपाल बेनीवाल, महेन्द्र गहलोत सहित अनेक लोग मौजूद रहें।

