The Khabar Xpress 16 अप्रेल 2024। पिछले काफी समय से श्रीडूंगरगढ़ का उपजिला स्वास्थ्य केंद्र जेब तराशी का अड्डा बन हुआ है। बीच मे एक दो महीने जरूर प्रशासन को कोई घटना न होने से आराम मिल था। पुलिस प्रशासन ने बढ़ती जेब तराशी की घटना के बाद यहाँ पर पुलिसकर्मियों की नियुक्ति की थी। आज फिर कुंतासर निवासी एक व्यक्ति की जेब कट गई जिसमें 1800/- रुपये निकाल लिये गए। वही मालासर निवासी हेतराम नायक से 2200/- रुपये छीन कर भाग गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की तलाश कर रही है।
श्रीडूंगरगढ़ का उपजिला स्वास्थ्य केंद्र बन रहा जेब तराशी का सुरक्षित अड्डा, कटी जेब और छीने नगदी
Published on: April 16, 2024


