



The Khabar Xpress 04 अप्रैल 2024। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने देर रात बुधवार को बड़ी कार्यवाही करते हुए क्षेत्र के बिग्गा गांव से एक युवक को अवैध शराब बेचते हुए गिरफ्तार किया। थानाधिकारी इंद्रकुमार ने बताया कि गश्ती दल रात को गांव बिग्गा पहुंचे जहां पर युवक नरेंद्र पुत्र देवाराम जाट दुकान पर अवैध शराब बेच रहा था। दल में शामिल हेड कॉन्स्टेबल लक्ष्मण नेहरा, कॉन्स्टेबल राजवीर और नरेन्द्रसिंह ने 5 कार्टून शराब के साथ पकड़ा। नरेंद्र पुत्र देवाराम जाट की अपनी दुकान से ही 227 पव्वे बरामद किये गए। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच एसआई इंद्रलाल को सौंप दी है।

