




द खबर एक्सप्रेस 20 मार्च 2024। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव उदरासर में गत 12 मार्च से चल रही संगीतमय श्रीराम कथा का आज समापन हुआ। आज सुबह हवन के साथ पूर्णाहुति दी गयी। कथा वाचक वृंदावन निवासी राधे किशोरी दीदी ने श्रीराम कथा का सार बताते हुए इसे प्राणी मात्र के मोक्ष का मार्ग बताया और भगवान श्रीराम के मर्यादा पुरुषोत्तम रूप की व्याख्या की। यह श्रीराम कथा उदरासर ग्रामवासियों द्वारा लोकहितार्थ हनुमान जी -हरिराम जी मंदिर में सम्पन्न हुई। सभी भक्तों ने जयश्रीराम का जयघोष किया।


