द खबर एक्सप्रेस 26 दिसम्बर 2023। राजस्थान में बढ़ रहे अपराधों की रोकथाम को लेकर राजस्थान पुलिस ने एक नवाचार किया है। जिसके तहत राजस्थान के शहरों में भी अब देश के अन्य महानगरों के जैसे आपातकालीन हालत में तत्काल सहायता उपलब्ध होगी। किसी भी तरह के संकट की स्थिति पर 112 नंबर डायल करते ही पीड़ित को पुलिस की तत्काल सहायता मिलेगी। इसको लेकर राजस्थान पुलिस को विश्वास है कि इसके बाद अपराध में काफी हद तक रोक लगेगी।
अत्याधुनिक संसाधनों से लैस वाहन से पुलिसकर्मी पहुंचेंगे मौके पर
राजस्थान पुलिस की ओर से आपातकालीन सहयोग के लिए डायल 112 नंबर शुरू किया है। इसके तहत कोई भी व्यक्ति किसी भी संकटकालीन परिस्थिति में पुलिस से तत्काल मदद प्राप्त कर सकेगा। इस दौरान संकट में फंसे हुए व्यक्ति को कुछ ही पलों में पुलिस की सहायता मिल सकेगी। इस नंबर पर जानकारी देने के बाद अत्याधुनिक संसाधनों से लैस वाहन से पुलिसकर्मी लोकेशन पर पहुंचकर पीड़ित की मदद करेंगे।
डायल 112 नंबर वाहन में ये होंगे संसाधन
राजस्थान पुलिस की ओर से आपातकालीन सेवा डायल नम्बर 112 शुरू की गयी है। इस वाहन में मेडिकल किट और गाड़ी के चारों दिशाओं में चार सीसीटीवी कैमरे और जीपीएस सिस्टम भी लगे हैं। जो सीधे अभय कमांड सेंटर से जुड़े हैं। इस दौरान किसी भी पीड़ित की सूचना पर यह गाड़ी अभय कमांड में बैठे पुलिस अधिकारी की सहायता से तत्काल मौके पर पहुंच जाएगी। जिससे पीड़ित को तत्काल सहायता मिल सकेगी।