एजुकेशन टेक्नोलॉजी एग्रीकल्चर ऐस्ट्रो ऑटो खेल ट्रेंडिंग धर्म बिजनेस मनोरंजन मूवी रिव्यू रिजल्ट लाइफस्टाइल विशेष

मुख्यमंत्री नारी शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्धन योजना: नारी शक्ति के सपनों को मिलेगी नई उड़ान, मुख्यमंत्री की सकारात्मक पहल से महिलाओं को मिलेगी फ्री कंप्यूटर ट्रेनिंग

Published on: August 27, 2025

The Khabar Xpress 27 अगस्त 2025। डिजिटलीकरण के आधुनिक दौर में महिलाओं को टेक्नोलॉजी से रूबरू करवाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल पर राज्य सरकार द्वारा ‘मुख्यमंत्री नारी शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्धन योजना’ का संचालन किया जा रहा है।
इसके जरिए महिलाओं को कंप्यूटर संचालन की बुनियादी आवश्यकताओं से परिचित कराने के लिए निःशुल्क कंप्यूटर आधारित प्रशिक्षण उपलब्ध करवाया जा रहा है। राजस्थान सरकार द्वारा संचालित उल्लेखनीय योजना महिलाओं और बालिकाओं को डिजिटल और व्यावसायिक दक्षता बढ़ाने में सहयोग प्रदान कर रही है।
महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक डॉ. अनुराधा सक्सेना ने बताया कि योजनांतर्गत चयनित महिलाओं एवं बालिकाओं को आरएस-सीआईटी (आधारभूत कंप्यूटर प्रशिक्षण), आरएस-सीएफए (जीएसटी, टैली आधारित वित्तीय लेखांकन प्रशिक्षण) तथा आरएस-सीएसईपी (स्पोकेन इंग्लिश एवं पर्सनैलिटी डेवलपमेंट प्रशिक्षण) जैसे पाठ्यक्रमों में निःशुल्क प्रशिक्षण सूचीबद्ध आईटी ज्ञान केन्द्रों द्वारा प्रदान किया जाएगा। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन विभागीय वेबसाइट www.myrkcl.com/wcd पर 31 अगस्त किया जा सकता है। आर.एस.सीआईटी (10वीं पास ) एवं उच्चतर कोर्स जैसे आर.एस.सीएफए (12वीं पास) के लिए 16 से 40 वर्ष की महिलाएं एवं बालिकाएं पात्र होंगी।
उप निदेशक ने बताया कि आवेदन के दौरान जन आधार नंबर प्रविष्ट कर, प्रदर्शित सदस्य सूची में से आवेदक का चयन करते हुए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें। इसके बाद प्रशिक्षण हेतु कोर्स, जिले एवं आईटी ज्ञान केंद्र का चयन करें। आवेदक योग्यता संबंधी जानकारी तथा दस्तावेज ( फोटो, हस्ताक्षर व 10वीं मार्कशीट ) अपलोड करके ऑनलाइन जमा करवाएं। उन्होंने बताया कि योजना व आईटी ज्ञान केन्द्रों से संबंधित जानकारी विभागीय वेबसाइट www.wcd.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है‌।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

पढ़ना न भूलें

श्रीडूंगरगढ़ में रिकॉर्ड तोड़ बारिश, निचले इलाके जलमग्न, कालुबास में दो मकान ढहने की सूचना

राजस्थली के स्वर्ण जयंती वर्ष में 51 विद्वानों को किया जाएगा पुरस्कृत-सम्मानित, वर्ष भर होंगे कार्यक्रम, महिला लेखन और बाल साहित्य सम्मान के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित

सफाई कर्मचारी करेंगे अपने मूल पद पर कार्य, इनकार करने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही

एकल काव्य पाठ श्रृंखला में ‘गीतों का गजरा’ 31 को, संस्कृति भवन में होगा आयोजन, अनिल कुमार ‘रजन्यंश’ देंगे मौलिक गीतों की प्रस्तुति

सूरतगढ़ रा लेखक’र पत्रकार मनोज स्वामी रो सम्मान रविवार न करसी श्रीडूंगरगढ़ री गुणीजन सम्मान समारोह समिति

राजस्थान में पंचायती राज चुनाव की तैयारियां तेज़, राज्य चुनाव आयोग ने जारी की गाइडलाइंस, सरकार फिर भी वन स्टेट-वन इलेक्शन के पक्ष में

Leave a Comment