



द खबर एक्सप्रेस 23 दिसम्बर 2023। शुक्रवार की देर शाम श्रीडूंगरगढ़ से बीकानेर की तरफ राष्ट्रीय राजमार्ग 11 पर सिजराल रेस्टोरेंट के पास एक मोटरसाइकिल सवार आगे खड़ी बोलेरो में भीड़ गयी। घायल युवक सहीराम पुत्र रामेश्वर लाल जाट को आपणो गांव सेवा समिति की एम्बुलेंस में उपजिला अस्पताल श्रीडूंगरगढ़ लाया गया। डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया। मौके पर पुलिस पहुंच गई और परिजनों को सूचना दे दी गयी।द खबर एक्सप्रेस को घटना की सूचना कल शाम को ही मिल गयी थी लेकिन मानवीय संवेदनाओं को ध्यान में रखते हुए खबर प्रकाशित नही की गई।

