एजुकेशन टेक्नोलॉजी एग्रीकल्चर ऐस्ट्रो ऑटो खेल ट्रेंडिंग धर्म बिजनेस मनोरंजन मूवी रिव्यू रिजल्ट लाइफस्टाइल विशेष

ओवरटेक ने डाली दो जिंदगियों को खतरे में, पीकअप की टक्कर से तिपहिया पलटा

Published on: December 18, 2023

द खबर एक्सप्रेस 18 दिसम्बर 2023। श्रीडूंगरगढ़ से बीदासर मार्ग पर पुंदलसर स्टैंड के पास एक बड़ा हादसा होने से बच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ओमनाथ सिद्ध अपने तिपहिया वाहन में श्रीडूंगरगढ़ से रिड़ी सामान लेकर जा रहा था। उसके साथ श्रीडूंगरगढ़ से एक व्यक्ति और बैठ गया। पुंदलसर स्टैंड के पास पीछे से आती एक पिकअप ने ओवरटेक करने के चक्कर मे तिपहिया के टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही टेम्पो सड़क से उतरकर पलटी मार गया। गनीमत रही की टेम्पो सवार दोनों ही व्यक्तियो को चौटे नही आई और वे बाल-बाल बच गए। सड़क मार्ग से गुजर रहे सुनील सारस्वत और दूसरे राहगीरों ने उन लोगो की सहायता की और पालते हुए टेम्पो को सीधा करवाया। सारस्वत ने बताया कि दोनों ही व्यक्तियों की जान बची है और एक बड़ा हादसा होने से रह गया।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment