एजुकेशन टेक्नोलॉजी एग्रीकल्चर ऐस्ट्रो ऑटो खेल ट्रेंडिंग धर्म बिजनेस मनोरंजन मूवी रिव्यू रिजल्ट लाइफस्टाइल विशेष

100 से अधिक यात्रियों की जान फसी सांसत में, ड्राइवर की सूझबूझ ने बचाई जान

Published on: November 30, 2023

द खबर एक्सप्रेस 30 नवम्बर 2023। राष्ट्रीय राजमार्ग 11 पर तेज दौड़ती निजी बसों के कारण 100के ऊपर यात्रियों की जान सांसत में आ गई और बड़ी दुर्घटना होते-होते बाल बाल बची। सेरुणा थाने से कुछ ही दूरी पर बीकानेर जा रही दो निजी बसों के कॉम्पटीशन में एक रोडवेज बस चालक की सूझबूझ से टकराते हुए बच गई परन्तु इस दौरान दो गौवंश सरकारी बस की चपेट में आकर घायल हो गया जिसमें एक की मौके पर मौत हो गई। रोडवेज बस सवारी ने बताया कि लगभग शाम को 4:30बजे श्रीडूंगरगढ़ से आ रही निजी बस तेज दौड़ती आगे बढ़ रही थी तभी उसके पीछे एक और तेज निजी बस ओवरटेक करती आगे आई तभी सरकारी बस चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को टक्कर से बचाने के लिए बस को एक बाड़े में उतार दिया जिसके कारण बड़ी दुर्घटना टल गई परंतु दो गौवंश चपेट में आ गई। गनीमत रही कि इस दौरान बाड़े में बंधे पशु बस की चपेट में नहीं आये और यात्रियों को चोट नहीं लगी। मौके पर सेरुणा थानाधिकारी इंद्रलाल शर्मा मय जाब्ता पहुंचे और यातायात को सुचारू करवाया। मौके से दोनों निजी बसें वहां से पुलिस के आने से पहले ही रवाना हो गई थी।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment