



द खबर एक्सप्रेस 26 नवम्बर 2023। रविवार शाम को श्रीडूंगरगढ़ में दो सड़क हादसों की खबर आई है। एक हादसा बिग्गा बास रामसरा स्टैंड पर खाटू श्याम जी से आरहे शर्मा कॉलोनी बीकानेर निवासी की गाड़ी आगे चल रहे थ्रेसर में घुस गयी।गाड़ी में सवार दोनों भाई बहन बता रहे है। दोनों को गरीब सेवा संस्थान की एम्बुलेंस श्रीडूंगरगढ़ उपजिला स्वास्थ्य केंद्र लेकर आये है। दोनों का इलाज चल रहा है।
बीदासर रोड पर दुर्घटना
एक अन्य दुर्घटना बीदासर रोड पर श्रीडूंगरगढ़ वृताधिकारी ऑफिस के पास मोटरसाइकिल सवार और पैदल राहगीर का हुआ। राहगीर कृषि मंडी में पलदार सुबोध और मोटरसाइकिल चालक राकेश को प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रेफर कर दिया गया। घायलों को आपणो गांव सेवा समिति के शूरवीर मोदी एम्बुलेंस में लेकर आये।

