द खबर एक्सप्रेस 11 नवम्बर 2023। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में जरिये इस्तगासे शुक्रवार को साधासर हाल श्रीडूंगरगढ़ निवासी अनुराधा पत्नी जेठाराम ने मुकदमा दर्ज करवाया कि उसका विवाह हिन्दू रीति रिवाजों के साथ 22 फरवरी 2020 को जेठाराम पुत्र श्रवणराम के साथ हुआ था। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष ने कम दहेज की बात को लेकर व और दहेज में एक मोटरसाईकिल तथा एक लाख रुपये की बात को लेकर शारीरिक व मानसिक यातनाये देने लगे। पति जेठाराम, ससुर श्रवणराम, सास सुमित्रा देवी पर इल्जाम लगाते हुए प्रार्थी ने बताया कि 13 महीने पहले पुत्र जन्म पर भी आरोपी उसके पास नही आये थे। पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर जांच उ.नि. बलबीरसिंह कर रहे है।
दहेज दानव का दंश, दहेज लोभियों के खिलाफ श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना में मुकद्दमा दर्ज
Published on: November 11, 2023


