



द खबर एक्सप्रेस 05 नवम्बर 2023। राष्ट्रीय राजमार्ग 11 पर एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त होने से बाइक सवार दो जने घायल हो गए जिन्हें बीकानेर रेफेर किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एन एच 11 पर शाम साढ़े छ: बजे कितासर की ओर जा रही एक बाइक की अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई जिसके कारण बाइक पर सवार कितासर निवासी सादाराम पुनिया के दो पुत्र हनुमान और प्रकाश घायल हो गए।एक के पैर फ़्रैक्चर हो गया। घायलों को राहगीरों ने श्रीडूंगरगढ़ उपजिला अस्पताल पहुंचाया। वहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद दोनों को बीकानेर रेफेर किया गया है। मौके पर पुलिस पहुंच गई। दुर्घटना का कारण क्या रहा ये अभी पता नहीं चला है।

