




द खबर एक्सप्रेस 19 अक्टूबर 2023। राजस्थान में हो रहे विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पूरे राजस्थान में प्रशासन एक्टिव मोड में आ गया है। हर प्रकार की गैर कानूनी कार्यो पर कड़ी कार्यवाही की जा रही है। पुलिस ने शहर में प्रवेश के सभी मार्गो पर पहरा बैठा दिया है।
श्रीडूंगरगढ़ वृताधिकारी गोमाराम जाट के निर्देशन में श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने आदर्श आचार संहिता की पालना करवाते हुए बड़ी कार्यवाही की। पुलिस थानाधिकारी अशोक बिश्नोई ने बताया कि पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए कीतासर नाका पर एक कार में 6.50 लाख रुपये ज़ब्त किये। कार में सवार हरियाणा निवासी 4 नागरिक थे जो सरदारशहर से बीकानेर की तरफ जा रहे थे। वहीं आडसर नाका पर ईको स्पोर्ट्स में रतनगढ़ से बीकानेर की तरफ जा रहे 3 नागरिको के साथ 3.50 लाख रुपये जब्त किए गए।

