



द खबर एक्सप्रेस 04 अक्टूबर 2023। सोशल मीडिया का सार्थक उपयोग किस प्रकार किया जा सकता है ये श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के युवाओ से बेहतर कोई नही बता सकता। क्षेत्र के युवा सोशल मीडिया पर बनाये अपने ग्रुप्स के माध्यम से अनेक जनहित एवं सामाजिक कार्यो को अंजाम दे रहे है। कल शाम एक अज्ञात वाहन ने बीदासर रोड पर धर्मास गांव के पास एक गौवंश को टक्कर मारकर घायल कर दिया था। उसके दोनों पैर टूट गए थे। सोशल मीडिया के माध्यम से नोसरिया-मिंगसरिया गांव के युवाओ शिवलाल प्रजापत, संदीप सिंह और अशोक सिंह को इसकी सूचना मिलते ही तुरन्त घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने अपने सोशल मीडिया ग्रुप गौरक्षक सेवा समिति के सदस्यों रामनिवास प्रजापत, राधेश्याम गोदारा, राकेश पुनिया, राजू गोदारा, शिव सिंह को बुलाया और डॉ बाबूलाल गोदारा से गौवंश का प्राथमिक उपचार करके घायल गौवंश को पीकअप गाड़ी से नागौर गौ चिकित्सालय पहुंचाया जिससे उस गौवंश का बेहतर इलाज हो सके।

पाठको की जानकारी के लिये बता दे कि फेसबुक और व्हाट्सएप पर बने गौरक्षक सेवा समिति के ग्रुप में सैंकड़ों युवा जुड़े हुए है और वो सभी सामाजिक एवं जनकल्याण के लिए हर समय तैयार रहते है। इन युवाओ द्वारा सड़क पर आकस्मिक दुर्घटनाओं, गांव की किसी भी सार्वजनिक समस्याओं पर तुरन्त संज्ञान लिया जाता है। ये युवा हर समय सेवा में तैयार रहते है।

