



द खबर एक्सप्रेस 25 सितंबर 2023। स्कूल बसों द्वारा लापरवाही से गाड़ी चलाने की शिकायतें आती रहती है। पिछले दिनों क्षेत्र के गांव बिग्गा में निजी स्कूल बस द्वारा गाय को कुचलने की घटना ने गांव में आक्रोश भर दिया था। आज दोपहर को निजी स्कूल के बस ड्राइवर ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए कालुबास के वार्ड नं 1 में दो कुत्तों को कुचल दिया और वहाँ से भाग गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बस में स्कूली बच्चे भी बैठे हुए थे। इस घटना से आक्रोशित होकर मोहल्लेवासी सड़क रोक कर बैठ गए है।



