



द खबर एक्सप्रेस 19 सितंबर 2023। क्षेत्र में चोरों की सेंधमारी बढ़ती जा रही है। खबर मिली है कि कल देर रात चोरों ने कस्बे के मोमासरबास में जमकर हुड़दंग मचाया। एडवोकेट हरीश सैनी ने बताया कि चोर उसकी और उसके भतीजे हेमन्त सैनी की मोटरसाइकिल ले गए। हेमन्त सैनी की बाइक की मोटरसाइकिल का पेट्रोल थोड़ी दूर चलने पर वाल्मीकि बस्ती के पास खत्म होने के कारण वो मोटरसाइकिल वही छोड़कर सुनील वाल्मीकि की मोटरसाइकिल ले गए। इसके अलावा हीरालाल मालू मोमासरबास के घर की रेलिंग तोड़कर चोर घर मे घुस गए।
समाचार लिखे जाने तक चोरों ने और क्या नुकसान किया है उसकी जानकारी नही मिली है। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस छानबीन कर रही है। पूरी खबर के लिए पढ़ते रहिए द खबर एक्सप्रेस ।

RJ 07MS 9240

