द खबर एक्सप्रेस 18 सितंबर 2023। जोधाराम मेघवाल निवासी ग्राम ढढैरु भामूवान हाल आबाद ग्रामीण ढाणिया रोही हरु भामूवान तह बीदासर ने जालसाजी कर रकम लेकर हडपने वाले के खिलाफ कल देर शाम मुकदमा दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि वह बीनादेसर तहसील रतनगढ़ में विवाहित हैं। उसकी पत्नी पिछले 4-5 साल से नासमझी के कारण मेरी तीनों संतानों को लेकर अपने पिता के घर ग्राम बीनादेसर में रह रही है। जिसको लाने वास्ते मेरे द्वारा मेरे परिवारजन और समाज बिरादरी वालों के द्वारा कई बार प्रयास किये जा चुके है। लेकिन बात नहीं बनने के कारण पत्नी अपने पिता के घर से नहीं आई। मेरे खेत के पास किशनाराम नायक निवासी सारंगसर का व्यक्ति काश्त करता है। उनके पास 29 मार्च 2023 को राजेन्द्र नोसरिया नामक व्यक्ति आया हुआ था। उक्त किशनाराम ने मुझको कहा कि ये राजेन्द्र मेघवाल नोसरिया के है और इनकी राजनीति और सरकारी अफसरों से अच्छी जान पहचान है और समाज मे भी इनका पद बड़ा हैं। ये तुम्हारी पत्नी को लाने की कार्यवाही कर सकते है। तब उक्त राजेन्द्र नोसरिया किशनाराम नायक के खेत से चल कर मेरे साथ मेरी ढाणी मकान में आ गया और कहा कि मैं मेघवाल समाज का बड़ा पदाधिकारी हूँ। मेरी बीकानेर, श्रीडूंगरगढ़ और जयपुर तक पहुंच है। मेरी बड़े बड़े अफसरों और बड़े बड़े नेताओ से जानकारी और सेंटिग है। किसी का कोई भी मामला हो, मैं सलटा देता हूँ। उसने मुझे मेरे परिवार वालो के सामने कहा कि तुम्हारी औरत को पांच सात दिनो मे ही भिजवा दूंगा। मै बीनादेसर मे और रतनगढ़ थाने मे सारी सेंटिंग रखता हूँ। उसने कहा कि पुलिस अफसरो नेताओ को खर्चा करना पड़ेगा। पुलिस थाने और कोर्ट कार्यवाही में फीस लगेगी। 19 मार्च को मेरे घर मे बबलू जाट के सामने 15,000/- रूपये लेकर चला गया। फिर दिनांक 24मार्च.2023 को मेरे नंबरो पर उक्त राजेन्द्र नोसरिया ने फोन किया कि आज में रतनगढ़ कोर्ट और थाना जा रहा हूं। वहां तुम्हारी औरत बच्चो को भिजवाने वास्ते पुलिस अफसरी वकीलों जजो से बात कर ली है तो आप मुझे कुछ पैसे भेजो वहां अफसरों पर खर्चा करना पड़ेगा। तब मैंने अपने मोबाईल नंबर राजेन्द्र नोसरिया के मोबाईल नंबर पर 1,000 भेजें। फिर दिनांक 26 मार्च 2023 को उक्त राजेन्द्र नोसरिया ने मुझे फोन कर कहा कि आज पुलिस अफसर आयेगे और तुम्हारी औरत और बच्चों को तुम्हे लाकर सौप देगे आज खर्चा वास्ते पैसे भेजो तो मैने अपने मोबाईल नंबर से राजेन्द्र नोसरिया के मोबाईल नंबरो पर 4,000/-,2,000/- व 2500 रूपये भेज दिये। मैं सालासर में सर्दी के कपड़े, सोल, चदर बैड सीट आदि बेचने का कार्य करता हूँ। गत 3अप्रैल को राजेन्द्र नोसरिया दोपहर में मेरे पास सालासर आया और कहा कि आज तुम्हारे काम के लिये जयपुर बड़े अफसर के पास बड़े नेताजी के पास सिफारिश करवाने के लिये जा रहा हूं। वहां कुछ गिफ्ट देने पड़ेगे तो मेरी दुकान से 5900 रूपये का सामान शोल चदर कपडे आदि ले लिये और मुझसे पैसे मांगे तो मैंने अपने मोबाईल से 1000/- व 250 रुपये राजेन्द्र नौसरिया के मोबाईल नंबरो पर ट्रांसफर कर दिये और खाना खाने के लिये 500 रूपये नगद भी मुझसे ले लिये। परिवादी ने राजेन्द्र नौसरिया पर 31650रुपये के हड़पने का आरोप लगाया है।परिवादी ने राजेन्द्र पर ठगी का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करके न्याय की गुहार लगाई है।
दलितो का मसीहा बनकर गरीब से हड़पे रुपये, राजेन्द्र मेघवाल नोसरिया के खिलाफ मामला दर्ज
Published on: September 18, 2023


