



द खबर एक्सप्रेस 17 सितंबर 2023। पांच साल के निलंबित वनवास के बाद भारतीय जनता पार्टी में वापसी की बधाईयां क्षेत्र के नेतोजी किसनाराम नाई के लिए थम नहीं रही है। आज भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत के नेतोजी के आवास पर मिलने के बाद स्थानीय भाजपा में सक्रियता तेज़ हो गई। भारतीय जनता पार्टी श्रीडूंगरगढ़ के कार्यालय में कल सोमवार 18 सितंबर को दोपहर 3 बजे स्वागत कार्यक्रम रखा गया है जिसमें भाजपा देहात के पूर्व जिलाध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा नेतोजी का पार्टी में वापसी पर स्वागत करेंगे।

