



द खबर एक्सप्रेस 17 सितंबर 2023। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के नजदीकी गांव नापासर से सनसनी खेज खबर आई हैं। नापासर थाना क्षेत्र के गांव मूंडसर से कुचोर कच्चे मार्ग पर कीकर के पेड़ों के बीच में महिला-पुरुष का शव मिला। क्षत-विक्षत हालत में है शव। शवो को प्रथमदृष्टया देखने से पांच से सात दिन पुराने लग रहे है। नापासर एसएचओ संदीप पूनिया पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच चुके है। एएफएसएल टीम को भी बुलाया गया है। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गई हैं।


