एजुकेशन टेक्नोलॉजी एग्रीकल्चर ऐस्ट्रो ऑटो खेल ट्रेंडिंग धर्म बिजनेस मनोरंजन मूवी रिव्यू रिजल्ट लाइफस्टाइल विशेष

केंद्रीय कारागार में बन्द राजेन्द्र मेघवाल नोसरिया पर ब्लैकमेलिंग का मुकद्दमा दर्ज, पुलिस के नाम पर वसूले रुपये

Published on: September 3, 2023

द खबर एक्सप्रेस 03 सितंबर 2023। श्रीडूंगरगढ़ के नोसरिया निवासी हुक्माराम पुत्र गोरधन बावरी ने श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना में मुकद्दमा दर्ज करवाया कि लगभग एक महीने पहले उसके पुत्र हरचंद ने मंगरासर नागौर निवासी लड़की से शादी कर ली। जिसके बाद राजेन्द्र मेघवाल नोसरिया ने मेरे घर आकर बताया कि मेरे लड़के पर नागौर में लड़की भगाने का मुकद्दमा दर्ज हो रखा है। मेरी पुलिस में सेटिंग है आपका मुकद्दमा रफादफा करवा दूंगा। इसके लिए राजेन्द्र ने हमसे पचास हजार रुपये मांगे। मेरे पास इतने रुपये न होने पर मैने मेरे दामाद नागौर कारीरोझा निवासी महावीर बावरी से पचास हजार रुपये लाकर उनके सामने ही राजेंद्र मेघवाल को दे दिए। दो दिनों बाद ही राजेंद्र ने मेरे घर वापिस आकर इतने रुपयों में मामला शांत ना होने और पुलिस का भय दिखाकर बीस हजार और ले गया साथ ही और रुपयों की व्यवस्था रखने के बात कहकर चला गया। कुछ दिनों बाद वापिस रुपये मांगने पर गांव के दुकानदार शिवलाल प्रजापत से फोन पे में बीस हजार डलवा दिए। 20 अगस्त को वापिस मेरे घर आकर हम सभी परिवार वालो को पुलिस के नाम से धमकाने लगा और जेल जाने का डर दिखाने लगा कि दस हजार रुपये और दो। हमने तब उससे अपने नब्बे हजार रुपये वापिस मांग लिए कि हम खुद ही पुलिस से मिल लेंगे तो वो उल्टा हम पर ही आग बबूला हो गया और हमे गंदी गालियां निकालने लगा। जेल में चक्की पिसवाने की धमकी भी देने लगा। पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर जांच एएसआई रविन्द्र सिंह को सौंप दी है।
राजेन्द्र मेघवाल नोसरिया अभी है न्यायिक अभिरक्षा में केंद्रीय काराग्रह में बन्द
अभी गत दिनों ही राजेन्द्र नोसरिया पर एक महिला स्वास्थ्यकर्मी की लज्जा भंग करने का प्रयास करने, छेड़छाड़ करने और अकेले मिलकर बीस हजार रुपया देने के मुकद्दमे में न्यायिक अभिरक्षा में केंद्रीय कारागार भेजा हुआ है।
राजेन्द्र नोसरिया स्वयं को किसी भीमसेना का पूर्व प्रदेशाध्यक्ष बताता रहा है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

पढ़ना न भूलें

“जो जमीन सरकारी है वो जमीन हमारी है” युवा पार्षद का एक और कारनामा

देशनोक मंदिर भूमि विवाद : संघर्ष समिति ने केबिनेट मंत्री को सौंपा ज्ञापन, नगरपालिका चेयरमैन व पार्षदो पर लगाया भूमाफियाओं से मिलीभगत का आरोप

गुमनामी में जा रहे अपने तीज त्यौहार, कस्बे की तीज माता सवारी नहीं पहुंची गंतव्य तक, मेला स्थान पर अतिक्रमणकारियों का कब्ज़ा, हिंदूवादी संगठन व नेता भी मौन

कब तक जान लेगी विद्युत विभाग की लापरवाही, शटडाउन के बावजूद शुरू हुई सप्लाई, करंट लगने से गिरे संविदाकर्मी के जिम्मेदारों पर कब होगी कार्यवाही ?

जब सैंया भये कोतवाल तो अब डर काहे का, नगरपालिका कर्मचारी ने ही नियमो को ताक पर रखकर बना लिया पट्टा

जनप्रतिनिधि है या लुटेरे भूमाफिया, राजशाही पट्टे पर भी बना लिये पट्टे, एक पार्षद ने स्वयं के नाम तो एक ने बनवाया अपनी पत्नी के नाम पर, तत्कालीन अधिकारियों की मिलीभगत से बड़ा फर्जीवाड़ा, अब हो रही लीपापोती

Leave a Comment