द खबर एक्सप्रेस 25 अगस्त 2023। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र की सेरूणा पुलिस ने कल देर रात बड़ी कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति को अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया। बीकानेर रेंज आईजी ओमप्रकाश तथा बीकानेर एसपी तेजस्वनी गौतम के निर्देशानुसार अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण प्यारेलाल शिवराण एवं श्रीडूंगरगढ वृताधिकारी विक्की नागपाल के सुपरविजन में अवैध हथियारों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए कल गुरुवार 24 अगस्त को सेरूणा थाना के सउनि चैनदान के नेतृत्व में बड़ी कार्यवाही करते हुए मुखबीर की सूचना पर गोपालसर निवासी बहादुरसिंह पुत्र करणीसिह राजपुत को गिरफतार को अवैध हथियार रखने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया तथा उससे एक जिंदा कारतूस और पिस्टल जब्त की गई। पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही, अवैध पिस्टल के साथ एक गिरफ्तार
Published on: August 25, 2023

