



The Khabar Xpress 19 नवम्बर 2024। अंजीर एक ऐसा ड्राई फ्रूट्स हैं जिसे सूखा और फ्रेश दोनों तरह से खाया जा सकता है. लेकिन क्या आप ये जानते हैं भीगे अंजीर की तरह ही अंजीर के पानी का सेवन सेहत के लिए रामबाण से कम नहीं है. जी हां आपने बिल्कुल सही सुना. अंजीर के पानी का सेवन करने से शरीर को कई लाभ मिल सकते हैं. आपको बता दें कि अंजीर के पानी में विटामिन ए, विटामिन बी, विटामिन सी, कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम, फास्फोरस, मैंगनीज़, सोडियम, पोटैशियम, क्लोरीन, डाइटरी फ़ाइबर जैसे तमाम गुण पाए जाते हैं, जो शरीर को कई समस्याओं से बचाने में मदद कर सकते हैं, तो चलिए जानते हैं अंजीर के पानी के फायदे.
आपको 2-3 अंजीर लेकर रातभर करीब 1 गिलास पानी में भिगो देनी है। इसे पूरी रात के लिए पानी में भिगो दें। सुबह उठते ही सबसे पहले अंजीर खा लें। इसके बाद जिस पानी में अंजीर भिगोई हैं उसे पी लें। इससे आपको तुंरत एनर्जी मिलेगी।
डॉक्टर परामर्श के लिए जुड़े:- संजीवनी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल से चिकित्सीय परामर्श अथवा जानकारी के लिए टच करे।
अंजीर का पानी पीने के फायदे
1. डायबिटीज-
डायबिटीज आज के समय की एक बड़ी समस्या में से एक है. अगर आप भी डायबिटीज के मरीज हैं, तो आप सुबह खाली पेट अंजीर के पानी का सेवन कर सकते हैं.
2. ब्लड शुगर-
अंजीर का पानी ब्लड प्रेशर और ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में काफी मददगार साबित हो सकता है.
3. गट हेल्थ-
अंजीर का पानी आपकी गट हेल्थ को काफी हद तक इम्प्रूव कर सकता है. अगर आपको पेट संबंधी समस्याएं हैं तो आप सुबह खाली पेट इस पानी का सेवन कर सकते हैं.
4. एनर्जी-
अगर आपको शरीर में एनर्जी की कमी महसूस होती है, तो आप इस पानी का सेवन कर सकते हैं. क्योंकि इसमें मौजूद गुण शरीर को एनर्जेटिक बनाने में मददगार हैं.
5. मोटापा-
अगर आप भी अपने बढ़े हुए वजन से परेशान हैं. लेकिन डाइट नहीं कर सकते हैं. तो आप सुबह खाली पेट अंजीर के पानी का सेवन कर मोटापे को कम कर सकते हैं.
6. त्वचा के लिए फायदेमंद
अंजीर के पानी में कई सारे एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, जो त्वचा को निखारते हैं और उम्र के प्रभावों को कम करते हैं। इसके सेवन से रिंकल्स, झुर्रियां आदि की समस्या कम होती है।
7. इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाता है
अंजीर के पानी में कई सारे एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं जो शरीर से फ्री रेडिकल्स से लड़ने में मदद करते हैं। जिससे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद मिलती है।
8. दिल के लिए भी फायदेमंद
अंजीर में पोटेशियम पाया जाता है, जो ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में मदद करता है और दिल की बीमारियों के जोखिम को कम करता है।
9. हड्डियों की मजबूती
अंजीर के पानी में कैल्शियम और मैग्नीशियम पाया जाता हैं, जो हड्डियों को मजबूत बनाते हैं। इसके सेवन से ऑस्टियोपोरेसिस जैसी समस्या से बचाव होता है।

सोर्स-गूगल
Disclaimer: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले डॉक्टर की राय अवश्य ले लें। The Khabar Xpress की ओर से कोई जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।

