



The Khabar Xpress 03 अप्रैल 2024। श्रीडूंगरगढ़ निर्वाचन विभाग द्वारा लोकसभा चुनाव के मध्येनजर श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में स्वीप कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। तहसीलदार राजवीर कड़वासरा ने सहायक रिटर्निंग अधिकारी ARO उपखंड कार्यालय व तहसील कार्यालय श्रीडूंगरगढ़ के समस्त कार्मिकों को शत प्रतिशत मतदान की शपथ दिलवाई। स्वीप के अंतर्गत उपखण्ड कार्यालय से मतदाता जागरूकता पदयात्रा निकाली गई जिसमें निर्वाचन शाखा सहित उपखण्ड कार्यालय और तहसील कार्यालय के कार्मिक व आम नागरिक शामिल हुए। पदयात्रा उपखण्ड कार्यालय से प्रारम्भ होकर नेशनल हाइवे पुलिस थाना होते हुए प्रताप बस्ती से मॉडर्न राजस्थान स्कूल पहुँची। मॉडर्न राजस्थान स्कूल में आयोजित स्वीप कार्यक्रम में तहसीलदार राजवीर कड़वासरा ने स्वीप कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों, शिक्षकों व प्रबुद्धजनों को मतदाता शपथ दिलवाई और आगामी लोकसभा चुनाव में अधिकाधिक मतदान करने की अपील की। नायब तहसीलदार विनोद कुमार कड़वासरा ने लोकतंत्र के इस पावन पर्व में सभी मतदाताओं को शामिल होने का आह्वान किया। नायब तहसीलदार महावीर राम गोस्वामी ने शांतिपूर्ण मतदान की अपील की। इस दौरान निर्वाचन विभाग की टीम ने कम मतदान प्रतिशत वाले प्रताप बस्ती क्षेत्र में डोर टू डोर स्वीप कैम्पेन करते हुए सार्वजनिक स्थलों पर मतदान प्रेरक पोस्टर्स, बैनर्स लगवाए और आम नागरिकों और मातृशक्ति को मतदान हेतु प्रेरित किया। मॉडर्न राजस्थान स्कूल के प्राचार्य मनीष कुमार शर्मा ने आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने व शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी को प्रेरित किया। कार्यक्रम में उपखण्ड कार्यालय व तहसील कार्यालय से निर्वाचन शाखा से मुकेश कुमार झरवाल, सहीराम भामू ए एल एम टी, ओमप्रकाश सारण, पुरुषोत्तम शर्मा, लीलाराम मीणा, हरिराम डोटासरा, प्रह्लाद नाथ, मदन मेहरा की उपस्थिति रही।




देखे वीडियो…

