एजुकेशन टेक्नोलॉजी एग्रीकल्चर ऐस्ट्रो ऑटो खेल ट्रेंडिंग धर्म बिजनेस मनोरंजन मूवी रिव्यू रिजल्ट लाइफस्टाइल विशेष

गुरुवार को जयपुर आयेंगे गृह मंत्री अमित शाह, सहकारिता उत्सव में लेंगे हिस्सा, श्रीडूंगरगढ़ में भाजपा कार्यकर्ताओं का हुआ अभिनंदन

Published on: July 16, 2025

The Khabar Xpress 16 जुलाई 2025। जयपुर के दादिया गांव में एक बड़ा सहकारिता उत्सव आयोजित किया जा रहा है। केन्द्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर हिस्सा लेंगे। वे कल गुरुवार 17 जुलाई को जयपुर आयेंगे। जानकारी के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के उपलक्ष में जयपुर के दादिया गांव में आयोजित किए जा रहे सहकार और रोजगार उत्सव में अमित शाह मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। गुरुवार को आयोजित होने वाला यह उत्सव न केवल युवाओं के लिए रोजगार का अवसर लेकर आएगा, बल्कि प्रदेश के सहकारिता क्षेत्र को भी नई दिशा देगा। सभी की निगाहें इस ऐतिहासिक आयोजन पर टिकी हुई हैं।

इसी ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा बनने के बीकानेर के सहकारिता विभाग से तथा अन्य विभागों के अलावा भाजपा कार्यकर्ता भी जयपुर के लिये रवाना हुए जिनका अभिनंदन एवं स्वागत कस्बे के भाजपा कार्यकर्ताओं जयचंद कायल, प्रकाश सिंधी, काशी सिंधी, राजू दिन पंवार, अशोक सिंधी ने किया एवं उनके अल्पाहार एवं चाय नाश्ते की व्यवस्था देखी। भाजपा कार्यकर्ता जयचंद कायल ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत के दिशा निर्देश पर जयपुर जा रहे सभी यात्रियों का अभिनंदन किया गया और उनको अल्पाहार करवाकर रवाना करवाया गया।

अमित शाह का दौरा बेहद अहम

अमित शाह का दौरा बेहद अहम है। राजस्थान में सहकारी ढांचे को मजबूती देने के लिए कई घोषणाएं संभव है। मल्टी स्टेट कोऑपरेटिव योजनाओं में राजस्थान की भागीदारी बढ़ेगी। ग्रामीण क्रेडिट, सहकारी मार्केटिंग और डेयरी नेटवर्क को लेकर नई पहल की उम्मीद है। राजनीतिक दृष्टिकोण से भी अमित शाह का यह दौरा राजस्थान में भाजपा के सत्ता संगठन के फीडबैक को लेकर भी अहम माना जा रहा है।

युवाओं को मिलेगी नियुक्ति पत्र

अमित शाह गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 1400 लाभार्थियों को लगभग 12 करोड़ रूपये का कर्ज (लोन) बांटेंगे। इसके अलावा अमित शाह द्वारा थानों, सशस्त्र बलों के लिए 100 नए वाहनों को हरी झंडी दिखाई जाएगी। कार्यक्रम में केन्द्रीय सहकारिता मंत्री रोजगार उत्सव के तहत आठ हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र भी देंगे। प्रदेश को सहकारिता, कृषि, दुग्ध उत्पादन और रोजगार के क्षेत्र में कई सौगातें मिलेंगी।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

पढ़ना न भूलें

खेजड़ली आंदोलन की बरसी आज, 295 सालों बाद खेजड़ली आंदोलन की फिर से जरूरत

सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत नगरपालिका द्वारा लगाये जायेंगे वार्डो में शिविर, आमजन जाने क्या क्या होगा शिविर में, समस्या समाधान का मौका

सिक्किम में हुआ शहीद मेजर जनरल की प्रतिमा का अनावरण, प्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष सहित क्षेत्र के युवा भाजपा नेता रहे साथ

सेवा का पर्याय बना द्वारकाधीश रुणिचा पैदल यात्री संघ, गौमाता एवं अबोल जानवरो के लिये आपणो गाँव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति को किया आर्थिक सहयोग

उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई में समस्याओं का अंबार, उपखण्ड अधिकारी शुभम शर्मा का संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश

17 सितंबर को आयोजित मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव महाअभियान को सफल बनाने के लिए जन अभियान, टीम को मिल रहा जनप्रतिनिधियों व संस्थाओं का अभूतपूर्व समर्थन

Leave a Comment