



द खबर एक्सप्रेस 18 मार्च 2024। श्रीडूंगरगढ़ तेजा धर्मशाला के प्रांगण में कांग्रेस ने कार्यकर्ता सम्मेलन के साथ लोकसभा चुनाव प्रचार का शंखनाद कर दिया है। तेजा धर्मशाला में पहुंचे कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी गोविंदराम मेघवाल ने सर्वप्रथम स्व. कुंभाराम आर्य की मूर्ति को माला पहनाई और तेजा मंदिर में धोक लगाई।

पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा ने लोकसभा प्रत्याशी गोविंदराम मेघवाल का स्वागत करते हुए उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बीकानेर संसदीय क्षेत्र विकास के कार्यो से अछूता है। यहाँ के भाजपा सांसद ने श्रीडूंगरगढ़ में एक भी ईंट नही लगाई। सांसद ने यहाँ के तोलियासर गांव को गोद लिया था जिसको वो भुला चुके है।

कांग्रेस नेता विमल भाटी ने कहा कि भाजपा सांसद आत्ममुग्ध है। इनके कार्यकाल में क्षेत्र में किसी भी प्रकार का कार्य नही हुआ है। आमजन इनसे त्रस्त है। कांग्रेस ने इस बार गोविंदराम मेघवाल को टिकट देकर सीधी टक्कर दी है। इस बार कांग्रेस जोरदार मतों से जीतेगी।

सरपंच हेतराम जाखड़ ने कहा कि कांग्रेस सरकार में आमजन के कार्य किये गए। जनता को किसी भी तरह की तकलीफ नहीं थी लेकिन भाजपा सरकार ने राजस्थान में सरकार बनते ही चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना पर रोक लगा दी।

युवा कांग्रेस के हरिराम बाना ने कहा कि भाजपा सरकार अमीरों की सरकार है। ये गरीब और पिछड़े वर्ग का शोषण करती रही है।

लोकसभा प्रत्याशी गोविंदराम मेघवाल ने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस चुनाव में ज़ोरशोर से कांग्रेस को जिताना है। भाजपा सरकार हमेशा से ही दलित और किसान विरोधी रही है। भाजपा राज में हर जगह झूठ का बोलबाला है। ये अमीरों के हाथ की कठपुतली है। भाजपा सरकार ने सरकारी एंजेसियों का दुरुपयोग किया है। विपक्षी पार्टियों के नेताओ को डराया जा रहा है। प्रधान प्रतिनिधि केसरर8गोदारा ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। ब्लॉक अध्यक्ष श्रीराम भादू और मूलाराम थोरी, पूनमचंद नैण, विजयराज सेवग, प्रदीप पुरोहित, अयूब खान दम्मानी, दीपक गौतम, मनोज सोमाणी, मनोज पारख, प्रभुराम बाना, पूर्व प्रधान सुरजाराम चौधरी, चांदरतन चाहर, राधेश्याम सिद्ध,रेखाराम कालवा और राजेश मण्डा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे।



