एजुकेशन टेक्नोलॉजी एग्रीकल्चर ऐस्ट्रो ऑटो खेल ट्रेंडिंग धर्म बिजनेस मनोरंजन मूवी रिव्यू रिजल्ट लाइफस्टाइल विशेष

राजस्थान की नई सरकार के चुनाव का ऐलान, नामांकन व मतदान से परिणाम तक की तारीख, जाने पूरा शेड्यूल

Published on: October 9, 2023

द खबर एक्सप्रेस 09 अक्टूबर 2023। राजस्थान में चुनाव का बिगुल बज चुका है। चुनाव आयोग ने राजस्थान समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने तारीखों का ऐलान कर दिया। राजस्थान की सभी 200 सीटों पर एक चरण में वोटिंग होगी। राजस्थान में 23 नवंबर को मतदान होगा और 3 दिसंबर को रिजल्ट आएगा । 30 अक्टूबर को अधिसूचना जारी की जाएगा। 6 नवंबर को नामांकन की आखिरी तारीख है तो 7 नवंबर को स्क्रूटनी की जाएगी। 9 नवंबर तक प्रत्याशी अपना नामांकन वापस ले सकते हैं।

चुनाव आयुक्त ने कहा कि राजस्थान में 5.25 करोड़ कुल वोटर्स हैं, जिनमें से 2.73 करोड़ पुरुष वोटर्स हैं तो 2.52 करोड़ महिलाएं हैं। यहां 22.04 युवा मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उन्होंने बताया कि राजस्थान में कुल 51,756 पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। इनमें से 10,415 शहरी क्षेत्रों में होंगे और 41,341 पोलिंग बूथ ग्रामीण इलाकों में बनाए जाएंगे। एक बूथ पर औसतन 1015 मतदाता होंगे।

राजस्थान विधानसभा में कुल 200 सीट हैं और यहां सरकार बनाने के लिए 101 विधायकों का समर्थन चाहिए। कांग्रेस साल 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की वसुंधरा राजे सरकार को सत्ता से बेदखल करने में कामयाब रही थी। राजस्थान में लंबे समय से 5-5 साल में सरकार बदलने की परंपरा रही है। ऐसे में कांग्रेस पर दबाव है कि वह इस रिवाज को बदलकर अपने राज को कायम रखे।

मौजूदा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की साख दांव पर है। कांग्रेस भले ही अशोक गहलोत का चेहरा आगे रखकर प्रचार कर रही है, लेकिन सचिन पायलट का कहना है कि मुख्यमंत्री कौन होगा इसका फैसला चुनाव में जीत के बाद होगा। वहीं, भाजपा ने भी मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। भगवा दल ने पीएम मोदी और प्रदेश के नेताओं के सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ने की बात कह रही है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

पढ़ना न भूलें

राजस्थान प्रदेश महिला कांग्रेस महासचिव नीरू चौधरी ने श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थानाधिकारी जितेंद्र स्वामी का मनाया जन्मदिन, जल्द ही होगा जनसेवा केंद्र का शुभारंभ

राजस्थान में पंचायती राज चुनाव की तैयारियां तेज़, राज्य चुनाव आयोग ने जारी की गाइडलाइंस, सरकार फिर भी वन स्टेट-वन इलेक्शन के पक्ष में

बीकानेर कलेक्ट्रेट पर हुआ हंगामा, कांग्रेस नेता नजरबंद

बीकानेर देहात महिला कांग्रेस सेवादल की प्रमुख बनी श्रीडूंगरगढ़ की श्रीमती अंजू पारख

गुरुवार को जयपुर आयेंगे गृह मंत्री अमित शाह, सहकारिता उत्सव में लेंगे हिस्सा, श्रीडूंगरगढ़ में भाजपा कार्यकर्ताओं का हुआ अभिनंदन

ये चुनाव का मामला है….

Leave a Comment