



द खबर एक्सप्रेस 18 सितंबर 2023। जब से क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज खाटी नेता किसनाराम नाई ने भाजपा में पुनर्वापसी की है। तभी से उनके निवास स्थान फार्म हाउस पर स्थानीय नेताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवानी शुरू कर दी है। कल भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत, रामगोपाल सुथार के बाद श्रीडूंगरगढ़ से एक और संभावित उम्मीदवार पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि नारायण मोट भी आज सुबह पूर्व विधायक के फार्म हाउस पर पहुंच गए। मोट ने उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया।
विदित रहे कि भाजपा परिवर्तन संकल्प यात्रा में नारायण मोट ने भी अपना दमखम दिखाते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग पर हेमासर स्टैंड के पास अपने समर्थकों के साथ शानदार स्वागत किया था। इसके अलावा मोट भाजपा की परिवर्तन यात्रा में बीदासर, रतनगढ़ में भी मंच पर रहे थे। ज्ञात हो कि द खबर एक्सप्रेस के संभावित उम्मीदवार पोल में भी नारायण मोट ने जनता का सर्वाधिक विश्वास हासिल किया था।

