द खबर एक्सप्रेस 16 सितंबर 2023। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के लिए शुक्रवार शाम एक दुखद खबर के साथ अस्त हुई। नजदीकी कस्बे राजलदेसर के पास एक सड़क दुर्घटना में श्रीडूंगरगढ़ के कालुबास निवासी नागरिक की मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीडूंगरगढ़ जैन तेरापंथी सभा और ओसवाल पंचायत के पूर्व मंत्री अभिजीत पुगलिया पुत्र स्व. पूनमचंद पुगलिया निजी कार्य से राजलदेसर गए हुए थे। राजलदेसर से वापिस आते वक्त सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। बताया जा रहा कि वो स्वयं मोटरसाइकिल से श्रीडूंगरगढ़ आ रहे थे बीच सड़क में पशु आ जाने पर उसको बचाने के चक्कर मे मोटरसाइकिल डिजायर गाड़ी से टकरा गयी। उनके हेलमेट पहना हुआ था जो दुर्घटना के वक़्त सिर से उछल कर दूर जा गिरा।
शुक्रवार शाम हुए सड़क हादसे में श्रीडूंगरगढ़ के नागरिक की मौत
Published on: September 16, 2023


