



द खबर एक्सप्रेस 24 अगस्त 2023। लायंस क्लब श्री डूंगरगढ़ ग्रेटर के तत्वाधान में कस्बे की मॉडर्न राजस्थान सीनियर सेकेंडरी स्कूल में किशोरी बालिकाओं के मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य जागरूकता हेतु हेल्थ अवेयरनेस कैंप का आयोजन किया गया l कैंप में विषय विशेषज्ञ धन्वंतरी हॉस्पिटल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पूनम रावत ने किशोरी बालिकाओं के साथ संवाद करते हुए बढ़ती उम्र में किशोरियों के शारीरिक स्वास्थ्य में आने वाले बदलाव एवं समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की l उन्होंने बताया कि हमें इस उम्र में हमारे शरीर में होने वाले बदलाव के बारे में घर में मां, बड़ी बहन आदि से चर्चा करनी चाहिए एवं उनके द्वारा सुझाई गई बातों पर ध्यान देना चाहिए l साथ ही उन्होंने माहवारी के दौरान साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने पर जोर दिया। डॉ रावत ने लायंस क्लब श्री डूंगरगढ़ द्वारा की गई इस विशेष पहल का स्वागत करते हुए इसे अनुकरणीय बताया।

इससे पूर्व उद्घाटन सत्र में अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ईश्वर राम गरूवा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा भी स्कूलों में किशोरियों एवं बच्चियों के लिए गुड टच बेड टच से संबंधित विशेष अभियान चलाया गया जिससे बालिका सुरक्षा को बढ़ावा मिल सके। क्लब अध्यक्ष लॉयन मनोज गोसाई ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए इस प्रकार के कार्यक्रम की विशेष आवश्यकता बताते हुए सहयोग करने वाले सभी महानुभावों का आभार जताया।

कार्यक्रम के संयोजक लॉयन कन्हैयालाल सारस्वत ने बताया की हेल्थ अवेयरनेस कैंप की श्रृंखला में आज पहला शिविर आयोजित किया गया । आगामी दिनों में कस्बे की अन्य स्कूलों में भी इसी प्रकार के शिविरों का आयोजन निरंतर किया जाएगा।

कार्यक्रम के अंत में सहयोगियों को लेटर आफ अप्रिशिएसन देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के दौरान लायंस क्लब के सदस्य लॉयन पूनम चंद सुथार, लॉयन विमल भाटी, लॉयन महावीर माली, लॉयन महेश राजोतिया, कार्यक्रम के सहसंयोजक लॉयन रमेश सोनी, मॉडर्न स्कूल के प्रिंसिपल लॉयन मनीष शर्मा सहित स्कूल का महिला स्टाफ उपस्थित रहा।

