




The Khabar Xpress 05 जून 2025। आज हर उपभोक्ता पर बिजली दरों की दोहरी मार पड़ रही है। बिजली कम्पनियों द्वारा बिजली बिलों का आवंटन हर महीने कर दिया गया है जिससे मीटर किरायों के साथ अन्य खर्चे भी बढ़ गए है। बिजली कम्पनियां जब चाहे बिजली दरो में बढोकर देती है। इस भीषण गर्मी में आमजन को बिजली कटौती के साथ ट्रिपिंग की समस्या का भी सामना करना पड़ रहा है। मध्यम वर्गीय परिवारों में एयरकंडीशनर (AC) और कूलरों ने बिजली बिलों में बढ़ोतरी कर दी है। बिजली की इन्ही सभी परेशानियों का हल है “मरुधर सोलर एनर्जी”।
मरुधर सोलर एनर्जी के प्रोपराइटर के.के. जांगिड़ ने बताया कि जिन घरों में एयरकंडीशनर एवं अन्य बिजली उपकरणों के उपयोग से बिजली बिल सामान्य से अधिक आता हो एवं बिजली कटौती व ट्रिपिंग से परेशान हो उनके लिए सोलर एनर्जी सिस्टम बहुत ही कारगर साबित हो रहा है। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत विजन के अनुसार प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना एवं प्रधानमंत्री कुसुम योजना के अंतर्गत हम उपभोक्ताओं को सोलर सिस्टम व्यवस्थित करके देते है। उपभोक्ता मरुधर सोलर एनर्जी पर आकर फ्री रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।
आम उपभोक्ता अपने घर पर सोलर सिस्टम इंस्टालेशन करवाकर बिजली की बढ़ती दरों एवं अन्य परेशानियों से निजात प्राप्त कर सकता है। सोलर इंस्टालेशन में अलग अलग श्रेणियों में सरकार द्वारा 78000/- रुपये तक कि सब्सिडी का लाभ उपभोक्ताओं को मिलता हैं। मरुधर सोलर एनर्जी पर आपको सोलर पैनल, सोलर पंप, सोलर इन्वर्टर, बैटरी, वाटर गीजर, एलईडी लाइट सहित सोलर चार्ज कंट्रोलर भी उपलब्ध करवाया जाएगा। उपभोक्ता प्रत्येक दिन मरुधर सोलर एनर्जी पर आकर इसकी जानकारी के साथ डेमो भी देख सकते है। जांगिड़ ने कहा कि हमारे द्वारा उपभोक्ताओं को उत्तम क्वालिटी की सेवाएं प्रदान की जाती है। सोलर एनर्जी संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी 9024660446 पर फोन करके ली जा सकती है।
