



The Khabar Xpress 25 जनवरी 2025। आज पूरी दुनिया में डायबिटीज खतरनाक तरीके से फैल चुकी है. लेकिन, इसके बावजूद भी बहुत से लोगों को आज भी ये पता नहीं होता है कि हमारी बॉडी में नॉर्मल ब्लड शुगर लेवल कितना होना चाहिए? या ब्रेकफास्ट करने के बाद शुगर कितना होना चाहिए? डायबिटीज के मरीजों के लिए सुबह का समय खासा जरूरी होता है क्योंकि यही वह समय होता है जब उपवास के बाद शरीर का ब्लड शुगर लेवल नेचुरल रूप से मापा जाता है. इसे फास्टिंग ब्लड शुगर लेवल कहा जाता है. सुबह के समय फास्टिंग ब्लड शुगर लेवल एक बड़ा संकेतक है जो आपकी हेल्थ कंडिशन को दर्शाता है. इसे सामान्य सीमा में रखना बहुत जरूरी है ताकि लंबे समय तक शरीर के अंगों को हेल्दी रखा जा सके. संजीवनी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डॉ के.एल. शर्मा ने बताया कि अगर शुगर लेवल बार-बार तय सीमा से बाहर जा रहा है, तो यह अनकंट्रोल डायबिटीज का संकेत हो सकता है और आपको तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए.
नॉर्मल फास्टिंग ब्लड शुगर लेवल
- सामान्य व्यक्ति (बिना डायबिटीज): 70-99 mg/dL
- प्रीडायबिटिक (डायबिटीज होने की संभावना): 100-125 mg/dL
- डायबिटीज से पीड़ित व्यक्ति: 126 mg/dL या इससे ज्यादा
डायबिटीज रोगियों के लिए लक्षित फास्टिंग लेवल
डायबिटीज के मरीजों के लिए डॉक्टर आमतौर पर सलाह देते हैं कि उनका फास्टिंग ब्लड शुगर लेवल 80-130 mg/dL के बीच रहे. हालांकि, यह सीमा व्यक्तिगत हेल्थ कंडिश और डॉक्टर की सलाह पर निर्भर करती है.
डॉक्टर परामर्श के लिए जुड़े:- संजीवनी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल से चिकित्सीय परामर्श अथवा जानकारी के लिए टच करे।
अनकंट्रोल डायबिटीज कब माना जाता है ?
यह हर व्यक्ति की अपनी-अपनी स्थिति से अनुसार हो सकता है. लेकिन, डायबिटीज तब अनकंट्रोल मानी जाती है जब ब्लड शुगर लेवल नियमित रूप से डॉक्टर द्वारा बताए गए टारगेट लेवल से ऊपर रहता है. इसका मतलब है कि मरीज का शुगर लेवल स्थिर नहीं है और यह शरीर के अंगों को नुकसान पहुंचा सकता है.
अनकंट्रोल डायबिटीज के लक्षण
- लगातार थकान: बिना मेहनत के भी थकावट महसूस होना.
- ज्यादा प्यास लगना और बार-बार पेशाब आना.
- वजन में कमी: खासतौर पर बिना किसी प्रयास के.
- घाव भरने में देरी.
- दृष्टि कमजोर होना.
- हाथ-पैर में झुनझुनी या सुन्नपन.
किन स्थितियों में इसे अनकंट्रोल माना जाता है?
फास्टिंग ब्लड शुगर लेवल:
130 mg/dL से ज्यादा होना.
खाने के बाद का ब्लड शुगर लेवल:
180 mg/dL से ज्यादा
HbA1c (ग्लाइकेटेड हीमोग्लोबिन):
लगभग 7 प्रतिशत से ज्यादा
अनकंट्रोल डायबिटीज से बचने के उपाय
- हेल्दी डाइट अपनाएं: कम ग्लाइसेमिक इंडेक्स वाले फूड्स का सेवन करें.
- नियमित व्यायाम: रोजाना कम से कम 30 मिनट फिजिकल एक्टिविटी करें.
- ब्लड शुगर की निगरानी करें: नियमित रूप से शुगर लेवल मापें और डॉक्टर से संपर्क में रहें.
- दवा का सही उपयोग: डॉक्टर द्वारा दी गई दवाइयों और इंसुलिन को सही समय पर लें.
- तनाव कम करें: ध्यान (मेडिटेशन) और योग करें.
Disclaimer: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले डॉक्टर की राय अवश्य ले लें। The Khabar Xpress की ओर से कोई जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।

