



The Khabar Xpress 17 जनवरी 2025। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी है। श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत का नाम स्वर्णाक्षरों में लिखा जाएगा कुछ ऐसा ही ऐतिहासिक कार्य विधायक कर रहे है। महाराज भागीरथ अपने पूर्वज महाराजा सगर के पुत्रों की आत्मा की मुक्ति के लिये कठोर तप द्वारा ब्रह्मा जी को प्रसन्न कर गंगाजी को धरती पर लेकर आये थे। यही तप एवं प्रयास श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने किया है। महाराज भागीरथ जहां अपने पूर्वजों की मुक्ति के लिये मां गंगा को इस धरातल पर लेकर आये थे वहीं विधायक सारस्वत ने श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के समस्त गांवों की प्यास बुझाने के अपने भागीरथी प्रयास को अमलीजामा पहना दिया है। जिस प्रकार गंगा को हिमालय से गंगासागर तक पहुंचाने के मार्ग में कई दिक्कतें आईं, लेकिन भगीरथ ने हार नहीं मानी, वो हर मुश्किल को हल करते हुए आगे बढ़ते रहे। उसी प्रकार विधायक ताराचंद सारस्वत ने भी हार न मानते हुए क्षेत्र के प्रत्येक गांव की पेयजल समस्या को दूर करने के प्रयास में हार ना मानते हुए क्षेत्र के लिये बहुत विशाल पेयजल योजना की स्वीकृति सरकार द्वारा जारी करवाकर उसकी डीपीआर बनवा ली है और पहले चरण के लिए लगभग 550 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति भी जारी करवा ली है। इस योजना से क्षेत्र के समस्त गांवों के पेयजल समस्या का निराकरण हो जाएगा।
योजना का इतना बड़ा है विस्तार
इस योजना से शुद्ध फिल्टर नहरी पेयजल की आपूर्ति क्षेत्र के साथ ही साथ लूणकरणसर तहसील के भी 11 गांवों में भी होगी। इस योजनांतर्गत सबसे पहले लूणकरणसर के कागासर गांव में ओवरहेड जल भंडारण टैंक (OHSR) बनाया जाएगा। इसी तरह के OHSR लूणकरणसर की 5 जगहों पर बनाये जायेंगे जो 150 किलो लीटर से 350 किलो लीटर तक होंगे। गारबदेसर, कालू जोन 1 & 3, कागासर, रांवासर में इन 5 जगहों पर OHSR का निर्माण होगा।

श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने बताया कि मेरा चुनाव में वादा भी था और प्रथम लक्ष्य भी यही था कि क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या पीने के पानी की समस्या से कैसे निजात दिलाई जाए। राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को इस समस्या से अवगत कराते ही उन्होंने विभागीय कार्यवाही के आदेश दे दिए और चंद दिनों में ही इसकी डीपीआर भी बन गयी तथा मुख्यमंत्री ने इसकी वित्तिय स्वीकृति भी प्रदान कर दी। जल्द ही इस योजना पर कार्य आरम्भ हो जाएगा और इसी कार्यकाल में क्षेत्र के सभी नागरिक स्वच्छ एवं साफ पानी पियेंगे। विधायक सारस्वत ने बताया कि चुनावी वादों को धरातल पर लाना ही मेरी प्राथमिकता है। मेरी असली ताकत मेरी जनता का भरोसा है जो उन्होंने मुझे विधानसभा में भेजकर जताया है। मेरा अगला लक्ष्य कस्बे की सीवरेज लाइन और बरसाती पानी निकासी का है। जिसपर जल्द ही कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी। श्रीडूंगरगढ़ के युवाओं का सपना एक खेल मैदान जिसमे सभी सुविधायें एक ही स्थल पर मिले वो भी जल्द ही क्रियान्वित होगी। मैं सिर्फ वादे करने नहीं काम करने आया हूं और मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि इसी कार्यकाल में जनता के वांछित कार्य कर सकू।

विधायक सारस्वत ने बताया कि इस पेयजल योजनांतर्गत क्षेत्र की 39 जगहों पर OHSR बनाये जायेंगे। आडसर, बापेऊ, बापेऊ पुरोहितान, बेनिसर, बिंझासर, देराजसर, धनेरू, धर्मास, धीरदेसर चोटिया, कुंतासर, गोपालसर, दुसारणा बड़ा, डेलवां, इंदपालसर गुसाईसर, अभयसिंहपूरा, जैसलसर, जालबसर, लाखनसर, लखासर, केऊ, जोधासर, कल्याणसर नया, कितासर भाटियान, जाखासर, लिखमादेसर, मोमासर ज़ोन 1, ढाणी सांखला, पूनरासर जोन 1 & 2, पुंदलसर, राजेडू, सत्तासर, सावंतसर, सेरूणा ज़ोन 1&2, सोनियासर, सूडसर, सुरजनसर, धीरदेसर पुरोहितान, कल्याणसर शामिल है जहां OHSR बनाये जायेंगे।
इनके अलावा 26 जगहों पर पानी सप्लाई के OHSR(Existing) बनाये जाएंगे। जो कालू ज़ोन 2, बाड़ेला, बाना ज़ोन 1&2, बापेऊ व बापेऊ पुरोहितान, बिग्गा ज़ोन 1&2, बिग्गाबास रामसरा, धनेरू, गुसाईसर बड़ा, कितासर बिदावतान, मोमासर ज़ोन 2&3, रिड़ी ज़ोन 1&2, माणकरासर, ठुकरियासर, उदरासर, बरजांगसर, कुनपालसर, दुलचासर, लिखमीसर उतरादा, समदसर, जैतासर, तोलियासर और ऊपनी पर स्थित होंगे।
श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने इस योजना के बारे में विस्तार से समझाते हुए बताया कि इस योजना में सबसे अहम भूमिका स्वच्छ जल भंडारण (CWRs) Clear Water Reservoir की होगी। इनमें स्वच्छ एवं साफ पेयजल भंडारण होगा जो सभी जगह सप्लाई होगा। ये कालू सहित क्षेत्र के 12 जगहों पर बनाया जाएगा। जिनमे लाधड़िया, आडसर पुरोहितान, मोमासर, तोलियासर, कुंतासर, मणकरासर, जोधासर, पून्दलसर, कल्याणसर, रिड़ी, केऊ में बनाये जाएंगे। श्रीडूंगरगढ़ शहरी क्षेत्र की विशालता को देखते हुए यहाँ पर दो CWRs बनाये जाएंगे। जिससे शहरी क्षेत्र पेयजल संकट से निजात मिलेगी।
प्रस्तावित ट्रांसमिशन सिस्टम

