



The Khabar Xpress 12 जनवरी 2025। सर्दियों के मौसम में सर्दी-जुकाम और गले की खराश एक आम समस्या में से एक है. अक्सर कई लोगों को ये कहते हुए आपने सुना होगा कि गले में खराश के कारण वो न बोल पा रहे हैं और न कुछ खा पी पा रहे हैं. क्योंकि खराश की समस्या सुनने में भले ही छोटी लगे लेकिन, ये कई बार काफी परेशानी का सबब बन जाती है. गले में खराश होने का कई कारण हो सकते हैं जैसे, अधिक ठंडी और खट्टी चीजों का सेवन, वायरस के कारण, कभी-कभी बैक्टीरिया भी इसकी वजह बन सकता है. स्ट्रेप्टोकोकस बैक्टीरिया से होनेवाला स्ट्रेप थ्रोट ज्यादा खतरनाक होता है. स्ट्रेप्टोकोकस बैक्टीरिया इंफेक्शन से तेज बुखार भी आ सकता है. वायरल थ्रोट इंफेकशन की तुलना में स्ट्रेप थ्रोट इंफेक्शन ज्यादा मुसीबत में डाल सकता है. स्ट्रेप थ्रोट का इलाज नहीं करने पर रूमेटिक बुखार होने का भी खतरा हो सकता है. तो अगर आपको भी इस तरह की समस्या परेशान कर रही हैं तो आप घरेलू उपाय की मदद ले सकते हैं. लेकिन एक बात का खास ख्याल रखें कि ये समस्या ज्यादा होने पर अपने डॉक्टर से जरूर परामर्श लें.
डॉक्टर परामर्श के लिए जुड़े:- संजीवनी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल से चिकित्सीय परामर्श अथवा जानकारी के लिए टच करे।
गले की खराश को दूर करने के उपाय
1. तुलसी का काढ़ा-
तुलसी के काढ़े को पीने से सर्दी-खांसी और गले की खराश को दूर किया जा सकता है. काढ़ा बनाने के लिए एक कप पानी में 4 से 5 काली मिर्च और तुलसी की 5 पत्तियों को उबालना है. फिर इसे चाय की तरह पी लें.

2. हल्दी चाय-
हल्दी किचन में मौजूद एक ऐसा मसाला है जिसे सेहत स्वाद और सुंदरता को बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. हल्दी इंन्फलिमेशन कम करने से लेकर सूजन और आम सर्दी-जुकाम को भी ठीक कर सकती है. गले की खराश को दूर करने के लिए हल्दी की चाय एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है.
2. हल्दी चाय-
हल्दी किचन में मौजूद एक ऐसा मसाला है जिसे सेहत स्वाद और सुंदरता को बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. हल्दी इंन्फलिमेशन कम करने से लेकर सूजन और आम सर्दी-जुकाम को भी ठीक कर सकती है. गले की खराश को दूर करने के लिए हल्दी की चाय एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है.
3. गर्म पानी और नमक-
अगर आपको भी गले में खराश की समस्या कर रही है परेशान, तो आप गर्म पानी में नमक मिलाकर उससे गरारे कर सकते हैं. गर्म पानी पीने से भी गले में राहत मिल सकती है.
4. सेब का सिरका-
सर्दियों के मौसम में होने वाले गले की खराश को दूर करने के लिए गर्म पानी में 2 चम्मच सेब के सिरके को डालकर पीने से राहत मिल सकती हैं. क्योंकि सिरके में मौजूद अम्लीय गुण गले में स्थित बैक्टिरीया को मार सकते हैं. आपको बस एक कप गर्म पानी में एक चम्मच नमक और एक चम्मच सेब का सिरका मिलाकर गरारे करना हैं.
सोर्स-गूगल
Disclaimer: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले डॉक्टर की राय अवश्य ले लें। The Khabar Xpress की ओर से कोई जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।

