एजुकेशन टेक्नोलॉजी एग्रीकल्चर ऐस्ट्रो ऑटो खेल ट्रेंडिंग धर्म बिजनेस मनोरंजन मूवी रिव्यू रिजल्ट लाइफस्टाइल विशेष

कोलेस्ट्रॉल से छुटकारा पाने के लिए लाइफस्टाइल में करें ये बदलाव, बीमारियां होंगी कम

Published on: November 22, 2024

The Khabar Xpress 22 नवम्बर 2024। बढ़ा हुआ कोलेस्ट्रॉल शरीर के लिए कई गंभीर समस्याओं का कारण बन सकता है। शरीर में हाई कोलेस्ट्रॉल के कारण दिल की बीमारियां, हाई ब्लड प्रेशर और स्ट्रोक जैसी गंभीर बीमारियां होती हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों की मानें, तो इन दिनों हाई कोलेस्ट्रॉल के मामले बढ़ने का मुख्य कारण अनियमित जीवनशैली, खानपान में पोषक तत्वों की कमी और फिजिकल एक्टिविटी का कम होना है।

रोजमर्रा के जीवन में कुछ विशेष बदलाव करके कोलेस्ट्रॉल के स्तर को बढ़ने से रोका जा सकता है और बीमारियों का खतरा कम किया जा सकता है। आज इस लेख के माध्यम से हम आपको ऐसे ही 8 बदलावों की जानकारी देने वाले हैं।

डॉक्टर परामर्श के लिए जुड़े:- संजीवनी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल से चिकित्सीय परामर्श अथवा जानकारी के लिए टच करे।

1. खाने के बाद 10 से 15 मिनट वॉक करें

कोलेस्ट्रॉल को मैनेज करने के लिए रोजाना खाने के बाद कम से कम 10 से 15 मिनट वॉक जरूर करें। खाने के बाद वॉक करने से शरीर का ब्लड सर्कुलेशन लेवल सुधारने में मदद मिलती है। जिससे कोलेस्ट्रॉल लेवल को मैनेज करने में मदद मिलती है।

2. खाने में अदरक को शामिल करें

अदरक में विभिन्न प्रकार के पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो कोलेस्ट्रॉल को घटाने में मदद मिलती है। खाने में अदरक को शामिल करने से यह लिपोप्रोटीन कोलेस्ट्रॉल लेवल कम होता है और यह लोअर लो डेंसिटी को बढ़ाता है, जिससे कोलेस्ट्रॉल का स्तर कम होता है।

Ultra Processed Foods: You May Suffer From These Disease If You Eat In  Excess | OnlyMyHealth

3. प्रोसेस्ड फूड

बाजार में मिलने वाले पैकेज्ड फूड जैसे की चिप्स, फ्रोजन वेजिटेबल, कुरकुरे और पापकॉर्न को बनाने के लिए वेजिटेबल ऑयल का इस्तेमाल होता है। वेजिटेबल ऑयल में पकी हुई चीजों का सेवन करने से शरीर का लिपिड प्रोफाइल हाई होता है और यह कोलेस्ट्रॉल को भी बढ़ाता है। इसलिए बाजार में मिलने वाले प्रोसेस्ड फूड का सेवन करने से बचें।

4. संतुलित आहार का सेवन करें

आपकी डाइट का सीधा असर आपके कोलेस्ट्रॉल लेवल पर पड़ता है। एक्स्ट्रा ऑयली, तला-भुना और प्रोसेस्ड फूड खाने से बचें। कोलेस्ट्रॉल को मैनेज करने के लिए हरी सब्जियां, फल, नट्स, साबुत अनाज और ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर फूड को डाइट का हिस्सा बनाएं।

5. धूम्रपान और शराब से करें परहेज

धूम्रपान और शराब का सेवन कोलेस्ट्रॉल के स्तर को बढ़ा सकता है। इसे छोड़ने से अच्छे कोलेस्ट्रॉल (HDL) का स्तर बढ़ता है और दिल की बीमारियों का खतरा कम होता है। 

6. बेकरी प्रोडक्ट से बनाएं दूरी

बेकरी प्रोडक्ट जैसे की केक, पेस्ट्री और कुकीज का सेवन करने से भी शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है। बेकरी आइटम को बनाने के लिए प्रोसेस्ड शुगर और आर्टिफिशियल स्वीटनर का इस्तेमाल होता है। जो कोलेस्ट्रॉल लेवल को बढ़ाता है।

7. विटामिन बी युक्त खाद्य पदार्थ

कोलेस्ट्रॉल को कम करने के लिए विटामिन बी युक्त खाद्य पदार्थ जैसे शकरकंदी, पालक और ब्रोकली का सेवन करें। विटामिन बी कोलेस्ट्रॉल का स्तर कम करने में मदद करता है।

8. स्ट्रेस को करें मैनेज

ज्यादा तनाव कोलेस्ट्रॉल और ब्लड प्रेशर को बढ़ा सकता है। इसके लिए ध्यान (मेडिटेशन) और डीप ब्रीदिंग एक्सरसाइज करें।  

सोर्स-गूगल

Disclaimer: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले डॉक्टर की राय अवश्य ले लें। The Khabar Xpress की ओर से कोई जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है। 

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

पढ़ना न भूलें

17 सितंबर को आयोजित मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव महाअभियान को सफल बनाने के लिए जन अभियान, टीम को मिल रहा जनप्रतिनिधियों व संस्थाओं का अभूतपूर्व समर्थन

जलदाय विभाग की लापरवाही से गंदा पानी पीने को मजबूर है कस्बे के मोमासर बास के नागरिक

रिड़ी के सत्यनारायण भारद्वाज को जयपुर में सीएम ने किया सम्मानित, समाज व व्यापार में योगदान को लेकर हुआ सम्मान..

वृक्षारोपण सिर्फ एक पर्यावरणीय कार्य नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए जीवन का उपहार है, इसे सिर्फ फोटो तक सीमित ना रखे

सम्भाग के सबसे बड़े अस्पताल की नई पहल, पीबीएम अस्पताल में होगा क्यूआर कोड आधारित ओपीडी रजिस्ट्रेशन पंजीकरण

सम्बल शिविर तो सिर्फ एक बहाना था, मुख्यमंत्री द्वारा ट्रॉमा विवाद को निपटाना था, 22 मई का पत्र 28 मई को ही हो चुका था प्रत्याहारित

Leave a Comment