



The Khabar Xpress 01 अक्टूबर 2024। अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर मंगलवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार जिले की मतदाता सूची में पंजीकृत शतायु मतदाताओं (100 वर्ष या अधिक आयु) को उनके आवास पर पहुंचकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर सहायक निर्वाचन अधिकारी तहसीलदार चौधरी राजवीर कड़वासरा ने शतायु मतदाता डूंगरराम ओझा, भागीरथ गुरावा को माला पहनाकर एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। वहीं प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के संबंधित बीएलओ द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के शतायु मतदाताओं का सम्मान किया गया। श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा में 127 शतायु मतदाताओ को सम्मानित किया गया।

अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर प्रथम चुनाव मतदाता 103 वर्षीय श्रीमती नर्मदा देवी का सम्मान

अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर राजस्थान निर्वाचन आयोग द्वारा जयपुर निवासी 103 वर्षीय श्रीमती नर्मदा देवी का सम्मान ताराचंद मीणा (RAS) द्वारा निवास स्थान पर आकर किया गया। यह सम्मान- पत्र राजस्थान मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन आई.ए.एस जयपुर द्वारा किया गया।
उम्र में शतक का आंकड़ा पार कर चुकी श्रीमती नर्मदा देवी को याद आता है की जब 1947 का वक्त ससुर छुट्टन लाल शर्मा रेवाड़ी में रेलवे में गुड्स अधिकारी थे। बँटवारा की आग धधक उठी थी। लोगों ने रेलवे क्वार्टर और रेलवे स्टेशन को घेर लिया था। ससुर ने माल गाड़ी के डिब्बे में छिपकर जान बचाई थी और वे स्वयं घण्टो तक गुसलखाने में बंद रही। उन्होंने पहले चुनाव से वोट देना शुरू किया। पहले नेताओं के मीटिंग में मुद्दे होंते थे परन्तु अब एक दूसरे की टांग – खिंचाई हो रही है। चुनावी माहौल की पुरानी यादों में खोते हुए नर्मदा देवी ने कहा 60-70 के दशक में हुए चुनावी माहौल का नज़ारा ही कुछ और था। पक्ष -विपक्ष में होने के बाद भी लोगों मे घनिष्ठता की कमी नही थी। गीत – कविताओं से चुनावी माहौल बनता था लेकिन अब चुनावी माहौल ही बदल गया है।
घर मे हुए सम्मान समारोह के समय पर उनके पुत्र रामावतार शर्मा , डॉ. अल्पना शर्मा, सुमन शर्मा, ई . गौरांग शर्मा, श्वेतांग शर्मा सहित परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे।

