



The Khabar Xpress 19 सितंबर 2024। श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका में नाटकीय घटनाक्रम। श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका के वार्ड 4 और 7 के पार्षद मघराज तेजी और प्रकाश मलघट अपना इस्तीफा लेकर श्रीडूंगरगढ़ उपखण्ड अधिकारी श्रीमती उमा मित्तल के पास उपखण्ड कार्यालय पहुंच गए। पार्षदों ने नगरपालिका में किसी भी प्रकार की अपनी सुनवाई ना होने और वार्ड में कोई काम न होने को इसकी वजह बताई। पार्षदों का आरोप है कि नगरपालिका द्वारा उनके साथ भेदभाव किया जाता है। उनके वार्ड में आज तक कोई कार्य नही किया गया है। ना ही उनकी कोई सुनवाई नगरपालिका अध्यक्ष द्वारा की जाती है। इससे क्षुब्ध होकर उन्होंने नगरपालिका के पार्षद पद से इस्तीफा देने के साथ पार्टी की सदस्यता से भी इस्तीफा देने की बात कही। पार्षदों के साथ उनके वार्ड के समर्थकों विष्णु कुमार ने भी भाजपा सदस्यता से इस्तीफा देने की बात कही। इस दौरान कस्बे के कई कांग्रेसी नेता भी उपखण्ड कार्यालय में पहुंच गए। नगरपालिका नेता प्रतिपक्ष प्रतिनिधि मनोज पारख, पूर्व विधायक के पुत्र भगवानाराम गोदारा, कांग्रेसी नेता विमल भाटी सहित अनेक कांग्रेसी उपखण्ड कार्यालय पहुंच गए। सूचना मिलते ही नगरपालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा, भाजपा देहात ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष विनोदगिरी गुसाईं, सांवरमल सारस्वत सहित भाजपा कार्यकर्ता उपखण्ड कार्यालय पहुंच गए। दोनों पार्षदों को समझा बुझाकर नगरपालिका लेकर आये। नगरपालिका पहुंचने के बाद वहां पर गहमा गहमी हो गयी। नगरपालिका में भेदभाव को लेकर पार्षद समर्थकों ने हंगामा किया।
देखे वीडियो…

