एजुकेशन टेक्नोलॉजी एग्रीकल्चर ऐस्ट्रो ऑटो खेल ट्रेंडिंग धर्म बिजनेस मनोरंजन मूवी रिव्यू रिजल्ट लाइफस्टाइल विशेष

विश्व फिजियोथेरेपी दिवस पर जेपीएन ने लगाया एकदिवसीय निःशुल्क परामर्श शिविर

Published on: September 9, 2024

The Khabar Xpress 08 सितंबर 2024। विश्व फिजीयोथेरेपी दिवस 8 सितंबर को जयपुर फिजीयोथेरेपी नेटवर्क (जेपीएन) द्वारा पुलिस थाना वैशाली नगर( पश्चिम ) पर एक दिवसीय निःशुल्क फिजीयोथेरेपी परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। शिविर कार्यक्रम में थानाधिकारी रवीन्द्र सिंह नरूका, उपनिरीक्षक श्रीमती हेमलता शर्मा और एचएम राजेन्द्र प्रसाद की अध्यक्षता करते हुए सेवा दे रहे सभी फिजियोथेरेपिस्ट का आभार जताया। शिविर में समस्त पुलिस थाना कर्मी एवं उनके परिवार जनों का डॉ नैना बिश्नोई के नेतृत्व मे फिजीयोथेरेपी विभाग के सहकर्मियों सुश्री दिव्या चौधरी, श्रैया भदौरिया, रेखा सारस्वत, विशाखा शर्मा, हर्षित सिंह, इशिका जैन एवं रूद्र प्रताप शर्मा इत्यादी के द्वारा शिविर में निःशुल्क सेवायें प्रदान की गई।

इस अवसर पर डॉ नैना बिश्नोई ने बताया कि 1996 में, वर्ल्ड कन्फेडरेशन ऑफ फिजिकल थेरेपी (WCPT) जिसे अब वर्ल्ड फिजियोथेरेपी के नाम से जाना जाता है, ने 8 सितंबर को विश्व फिजियोथेरेपी दिवस के रूप में घोषित किया। इसी दिन 1951 में विश्व फिजियोथेरेपी की स्थापना हुई थी। यह दिन वैश्विक फिजियोथेरेपी समुदाय की एकता और एकजुटता का प्रतीक है। यह फिजियोथेरेपिस्ट द्वारा अपने रोगियों और समुदाय के लिए किए गए काम को मान्यता देने का अवसर है। विश्व फिजियोथेरेपी दिवस को ध्यान में रखते हुए, विश्व फिजियोथेरेपी का उद्देश्य पेशे को बढ़ावा देने और उनकी विशेषज्ञता को आगे बढ़ाने के लिए सदस्य संगठनों के प्रयासों का समर्थन करना है।

शिविर में स्वास्थ्य को बेहतर रखने तथा कई प्रकार की बीमारियों को ठीक करने एवं चोट लगने इत्यादि से राहत पाने सम्बन्धित जानकारी व परामर्श दिय़ा गया।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

पढ़ना न भूलें

17 सितंबर को आयोजित मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव महाअभियान को सफल बनाने के लिए जन अभियान, टीम को मिल रहा जनप्रतिनिधियों व संस्थाओं का अभूतपूर्व समर्थन

जलदाय विभाग की लापरवाही से गंदा पानी पीने को मजबूर है कस्बे के मोमासर बास के नागरिक

रिड़ी के सत्यनारायण भारद्वाज को जयपुर में सीएम ने किया सम्मानित, समाज व व्यापार में योगदान को लेकर हुआ सम्मान..

वृक्षारोपण सिर्फ एक पर्यावरणीय कार्य नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए जीवन का उपहार है, इसे सिर्फ फोटो तक सीमित ना रखे

सम्भाग के सबसे बड़े अस्पताल की नई पहल, पीबीएम अस्पताल में होगा क्यूआर कोड आधारित ओपीडी रजिस्ट्रेशन पंजीकरण

सम्बल शिविर तो सिर्फ एक बहाना था, मुख्यमंत्री द्वारा ट्रॉमा विवाद को निपटाना था, 22 मई का पत्र 28 मई को ही हो चुका था प्रत्याहारित

Leave a Comment