



The Khabar Xpress 29 अगस्त, 2024। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल द्वारा दो ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा। जिसमें लगभग 2:30बजे केंद्रीय मंत्री तोलियासर पहुंचेंगे और बस स्टैंड पर बनाए गए शुलभ कॉम्प्लेक्स, राउमावि के मीटिंग हॉल, जीएसएस, पानी की टँकी का लोकार्पण करेंगे। केंद्रीय मंत्री के निजी सचिव विक्रमसिंह राजपुरोहित ने बताया केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम द्वारा मंदिर में पूजा अर्चना करके देश में खुशहाली की कामना की जाएगी। यहां कार्यक्रम के पश्चात सोनियासर शिवदानसिंह में उपस्वास्थ्य केंद्र भवन, मल्टीपर्पज हॉल और सोनियासर गोदरां में उपस्वास्थ्य केंद्र भवन का लोकार्पण किया जाएगा। इन कार्यक्रमों में विधायक ताराचंद सारस्वत और विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार द्वारा भी शिरकत विशेष रूप से की जायेगी। कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है।

