



The Khabar Xpress 27 अगस्त 2024। विश्व हिंदू परिषद ने अपना स्थापना दिवस श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व के साथ कल सोमवार 26 अगस्त को श्रीडूंगरगढ़ के आडसरबास स्थित माहेश्वरी सेवा सदन में मनाया। परिषद द्वारा कस्बे के विद्यालयों के विद्यार्थियों की सांस्कृतिक प्रतियोगिता रखी गयी। जिसमे कस्बे के 18 विद्यालयों के विद्यार्थियों ने अपनी रंगारंग प्रस्तुतियां देकर समां बांधा। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुतियां प्रतिभागियों द्वारा दी गयी। नन्हे मुन्ने बच्चो द्वारा अपने मनोरम बालकृष्ण रूप से आये हुए सभी मेहमानो का मन मोहा। बालकृष्ण रूप में विजित प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय प्रतिभागियों सहित सभी को आयोजको द्वारा पुरुस्कार दिया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। जिलाध्यक्ष जगदीश स्वामी, सरंक्षक भंवरलाल दुगड़, गुरुदेव रूपचंद सोनी और प्रखंड अध्यक्ष श्यामसुंदर जोशी ने मां भारती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन करके कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। कार्यक्रम में श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत, श्रीविश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार, भाजपा नेता हेमनाथ जाखड़ सहित कस्बे के गणमान्यजन उपस्थित रहे।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में ब्राइट फ्यूचर स्कूल रही प्रथम
विश्व हिंदू परिषद द्वारा जन्माष्टमी के पावन पर्व पर शानदार रंगारंग सांस्कृतिक प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमे कस्बे के 18 विद्यालयों के विद्यार्थियों ने हिस्सेदारी निभाई। अपने मनोरम कार्यक्रम से सभी प्रतिभागियों ने उपस्थित जनसमुदाय का मन मोहा। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ब्राइट फ्यूचर स्कूल ने प्राप्त किया।
इस प्रतियोगिता में भगवान श्रीकृष्ण के जीवन चरित्र का प्रदर्शन किया गया तो वहीं महारास की झलक भी दिखाई दी। प्रतिभागियों ने श्रीकृष्ण के विभिन्न स्वरूपों का दर्शन भी आगन्तुको को करवाया। प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान पर रही संस्कार इनोवेटिव पब्लिक स्कूल ने अपनी शानदार प्रस्तुति से सभी का मन जीत लिया।
निर्णायकों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागियों के प्रदर्शन से विजेताओं की घोषणा की गई। प्रतियोगिता की तीसरी विजेता गीता पब्लिक स्कूल रही। आयोजको ने विजेता प्रतिभागियों के साथ सभी प्रतिभागी विद्यालयों को सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अध्यापक राजकुमार शर्मा ने किया।
एजी मिशन इंटरनेशनल स्कूल ने दी मनभावन प्रस्तुति


कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र की सेवाभावी संस्था आपणो गांव सेवा समिति श्रीडूंगरगढ़ ने व्यवस्था में सहयोग दिया।

