



The Khabar Xpress 20 अगस्त 2024। श्रीडूंगरगढ़ के बिग्गाबास निवासी मोहित पुत्र मंगलचंद प्रजापत की माताजी श्रीमती संपत देवी प्रजापत (अड़ावलिया) सोमवार सुबह 11 बजे घर से मंदिर दर्शन करने के लिए निकले थे। वो आज सुबह बीकानेर रेलवे स्टेशन पर मिल गए। कस्बे के गौसेवी आंनद जोशी ने बताया कि वे आज सुबह यात्रा के लिए बीकानेर रेलवे स्टेशन गए थे। वहां इन माताजी को देखा तो ज्ञात हुआ कि ये श्रीडूंगरगढ़ से गुमशुदा माताजी ही है। आनंद ने बताया कि सोशल मीडिया पर प्रचारित सूचना के द्वारा ही मुझे इस घटना की जानकारी मिली थी। मेने इनके परिजनों से संपर्क किया और इनके बारे में बताया फिर बीकानेर कोटगेट थाना में इनकी सुपुर्दगी की। परिजनों ने आनंद जोशी का आभार व्यक्त किया और प्रयासरत समस्त नागरिको को धन्यवाद दिया।

